सम्मान समारोह | शिक्षक दिवस 2022 बालोतरा| Honour Ceremony| Teacher's Day Celebration 2022 Balotra








 सम्मान समारोह | शिक्षक दिवस 2022 बालोतरा| Honour Ceremony| Teacher's Day Celebration 2022 Balotra 

A Grand Honour Ceremony was organised to honour teacher's for their excellent services on Teacher's Day Celebration 2022

At Panchayat Samiti Balotra.

On 05.09.2022

आज पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मदन जी प्रजापत ने एक नायाब पहल की शुरुआत की । पूरे विधानसभा क्षेत्र से जिसमें ब्लाक बालोतरा और कल्याणपुर आते हैं, एक सौ चौसठ शिक्षकों का आयोजित सम्मान समारोह में समान एवं बहुमान किया गया।

पंचायत समिति बालोतरा परिसर के सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह की अनूठी बात ये है कि शिक्षकगण को सम्मानित होने के लिए मंच तक नहीं आना पड़ा । सभी शिक्षकों को विधायक श्री मदन प्रजापत, प्रधान श्री भगवत सिंह जसोल, उपखण्ड अधिकारी श्री नरेश कुमार सोनी और पूर्व सभापति श्री रतनलाल खत्री सहित सभी अथितियों ने प्रत्येक शिक्षक के यथा स्थान पर जाकर मोतियों की माला, श्रीफल, शॉल ओढाकर , मिठाई का डिब्बा, और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर समान एवं बहुमाम किया। बालोतरा के इतिहास में यह पहली बार ऐसे गौरवशाली परंपरा के जनक विधायक महोदय को साधुवाद। सम्मानित होने वाले सभी शिक्षक साथियों को शुभकामनाएं और उज्ज्वल भविष्य को मंगल कामनाएं । अपेक्षा करते है के सभी शिक्षक गण गुणवत्ता पूर्ण कार्य कर इस पवित्र पेशे को ओर अधिक यशस्वी बनाने में अनवरत लगे रहेंगे ।



Post a Comment

0 Comments