Muharram 2018 Balotra | Shaheed e Karbala Ki Yaad Mein Matami Parva Muharram Aqeedat Se Manaya Gaya
Muharram 2018 Balotra | Dist Barmer Rajasthan ||
बालोतरा मुहर्रम । हिन्दु मुस्लिम सौहार्द की मिसाल। मुहर्रम एक रिपोर्ट |
Date 21.09.2018
बालोतरा जिला बाड़मेर राजस्थान
21 सितंबर 2018
शोहदाए करबला और नवासा ए रसूल ,हजरत इमाम हुसैन रदिअल्लाहो अनहुम की शहादत की याद में मातमी पर्व मुहर्रम अकीदत ओ मोहब्बत और शांतिपूर्वक पारंपरिक तरीके से मनाया गया । ताजिया का जुलूस मातमी धुनों पर ढोल ताशों और हैरत अंगेज अखाड़ा प्रदर्शन के साथ ताबूतों का चौक से रवाना होकर जामा मस्जिद, गौर का चौक, शास्त्री चौक से होकर मौलाना अबुल कलाम करबला पंहुंचा । नवासा ए रसूल हजरत इमाम हुसैन रदियल्लाहो अन्हुम ,अहले बैअत ,और दिगर जां निसार, कुल 72 अफराद ,को करबला के तपते सहरा में ,यजीदी लश्कर ने भूखे और प्यासे करबला के मैदान में शहीद कर दिया था । उनकी शहादत की याद और खिराजे अकीदत पेश करने बाबत में यह मातमी पर्व मनाया जाता है ।
बालोतरा मुस्लिम समाज द्वारा मोहर्रम परआयोजित समारोह मे विशिष्ठ अतिथि उपखंड अधिकारी श्री निरमल कुमार महला , एडीसनल एसपी साहब , मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मदन प्रजापत नगर परिषद द्वारा मुस्लिम समाज के चेयरमैन सफी मोहम्मद मोयल, मोहर्रम लाइसेंसदार हाजी अब्दुल रहमान मोयला एवं अखाड़ा उस्ताद एवं अन्य का बहुमान करते हुए एसडीम साहब ,एडिशनल एस पी साहब, सभापति रतन खत्री, उपसभापति राधेश्याम माली, प्रतिपक्ष नेता मदन चोपड़ाआदि ने बहुमान किया ।सभी अतिथियों का मुस्लिम समाज ने साफा पहनाकर बहुमान किया । इस समारोह में नगर परिषद पार्षद धनराज घांची, चंपालाल सुंदेशा ,जान आलम छिपा, पूर्व पार्षद रावता राम माली , गोविंद जीनगर, श्रीमती दुर्गा सोनी , टीकाराम चौधरी ,कांग्रेस ब्लाक पूर्व अध्यक्षा श्रीमती शारदा चौधरी भंवरलाल भाटी, पूर्व सरपंच बजरंग पालीवाल, गोपाराम पालीवाल ,ओम भाटिया, अंबेडकरवादी भैरूलाल नामा, और भीम सेना के कई युवा कार्यकर्ता भी उपस्तथित रहे । सभी अतिथियों ने मुहर्रम पर अकीदत के साथ गुलपोशी की । मुस्लिम समाज ने माकूल सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन, सफाई व्यवस्था के लिए नगर परिषद एवं विद्युत व्यवस्था के लिए बिजली विभाग के कार्यों की सराहना एवं आभार प्रकट किया । मंच संचालन हाजी गुलाम रसूल टॉक ने किया ।
इस अवसर पर कई गणमान्य नागरिक , बुजुर्ग , युवा महिला पूऱूष और बच्चे तथा मिडीयाकर्मी मौजुद रहे ।
#muharram #karbala #yahussain #imamhussain #yaali #ali #ashura #ahlulbayt
#balotraevents
0 Comments