Salad Competition By Inner Wheel Club Balotra at Mother Teresa Sen. Sec. School Balotra Rajasthan




Salad Competition | Organised By Inner Wheel Club Balotra | at


Mother Teresa School Balotra

इनरव्हील क्लब बालोतरा द्वारा सलाद प्रतियोगिता का आयोजन 

बालोतरा 30 नवंबर 2018 ।  सलाद प्रतियोगिता का आयोजन, स्थानीय मदर टेरेसा सीनियर सेकेंडरी



स्कूल में इनरव्हील क्लब बालोतरा द्वारा रखा गया ।    विद्यालय छात्राओं ने आकर्षक तरीके से विभिन्न प्रकार के फ्रूट एंड वेजिटेबल  सलाद की डिशेज सजाकर ,सलाद प्रतियोगिता में भाग लिया ।     छात्राओं द्वारा तैयार की गई विभिन्न आकर्षक सलाद  डिशेज का  निरीक्षण   कर बेहतरीन सलाद को पुरूस्कार के लिए  चुना गया ।  निर्णायक मंडल ज्यूरी  में  इनरव्हील क्लब की  चार्टर प्रेजिडेंट , श्रीमति रजनी शिवनानी, प्रेजिडेंट श्रीमती राजकुमारी खत्री, सेक्रेटरी चित्रा श्रीमाली , कल्ब मेंबर्स श्रीमती कल्पना माथुर ,श्रीमती सरिता अग्रवाल, श्रीमती उषा भंसाली व प्रिंसीपल श्रीमती वीणा बोहरा शामिल थे । सलाद प्रतियोगिता में   प्रथम स्थान पूनम बिश्नोई , द्वितीय स्थान ज्योति जाटोल, तृतीय स्थान कविता चौधरी ने प्राप्त किया । सांत्वना पुरस्कार के लिए मनीषा सोढा को चुना गया ।  प्रतियोगिता में लगभग 30 छात्राओं ने भाग लिया । बालिकाओं ने आकर्षक रंगोली सजाकर मेहमानों का स्वागत  किया ।  इस अवसर पर मदर टेरेसा स्कूल के डायरेक्टर श्री कमलेश बोहरा व  स्टाफ गण  उपस्थित रहे  #SaladCompetion #InnerWheelClub #सलादप्रतियोगिता #सलाद #VegitableSalad #FruitSalad Balotra


Post a Comment

0 Comments