Janki Pardarshan Republic Day 2019 Balotra




Jhanki Pardarshan 
Republic Day 2019 Balotra

झांकी प्रदर्शन गणतंत्र दिवस 2019 बालोतरा

बालोतरा 26 जनवरी 2019 ।

देश के 70 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आयोजित, उपखंड स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी माननीय श्री अनिल कुमार महला ने ,शहीद भगत सिंह सभा स्थल पर ध्वजारोहण किया, तथा शहर की विभिन्न स्कूलों के परेड दलों का निरीक्षण कर, सलामी मंच से मार्च पास्ट की सलामी ली ।

 विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के नन्हे मुन्ने बच्चों  ने सामूहिक व्यायाम ,योगा प्रदर्शन ,गेर नृत्य ,राजस्थानी नृत्य ,घूमर,  देशभक्ति एवं नैतिकता , पर्यावरण प्रेम एवं सामाजिक चेतना के संदेशों से ओत प्रोत रंगारंग प्रस्तुतियां देकर समारोह को यादगार बना दिया ।

मुख्य अतिथि महोदय श्रीमान अनिल कुमार महला,  विधायक श्री मदन प्रजापत,  पचपदरा तहसीलदार श्री गोपी किशन पालीवाल, सभापति श्री रतन लाल खत्री,  एवं अन्य अतिथियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उपखंड स्तर पर उत्कृष्ट तथा  सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों , नागरिकों एवं छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया ।

गणतंत्र दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि पचपदरा विधायक श्री मदन प्रजापत ,तहसीलदार पचपदरा श्री गोपी किशन पालीवाल ,सभापति श्री रतन लाल खत्री ,उपसभापति श्री राधेश्याम माली ,नगर परिषद आयुक्त , बी डी ओ साहब श्री सांवलाराम चौधरी ,एडिशनल एसपी श्री कैलाश दान रत्नू, पुलिस विभाग के  आला अधिकारी  एवं जवान,  पूर्व प्रधान श्री ओमाराम भील ,नगर परिषद पार्षद गण, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण, सरकारी  एवं गैर सरकारी विद्यालयों के अध्यापक गण ,छात्र छात्राएं तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। मंच संचालन अमित दवे ने किया ।






M Farooq Sumro

I am a vlogger. Making vlogs is my passion.

Post a Comment

Previous Post Next Post