बालोतरा । विशेष योग्यजन ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह|
Special Able open Tournament Balotra |
बालोतरा 17 फरवरी 2019।
विशेष योग्यजन कल्याण एवं विकास संस्थान बालोतरा के तत्वावधान में ,तीन दिवसीय विशेष योग्यजन ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन, शाम 5 बजे स्थानीय राजकीय विद्यालय संख्या 2 ,परिसर में रखा गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, श्रीमान सांवलाराम चौधरी ,विकास अधिकारी सिवाना, विशिष्ट अतिथि , मानवता की प्रतिमूर्ति ,समाजसेवी ,आदर्श किन्नर ,लीलाबाई जैन, उपसभापति श्री राधे श्याम माली, अतिरिक्त अतिथि, सर्जन एवं डॉक्टर श्रीमान वडेरा साहब , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ,श्री भगतसिंह जसोल ,मानव सेवा संस्था अध्यक्ष श्री हीरालाल प्रजापत ,लायंस क्लब की श्रीमती रेखा चौपड़ा , आदि अतिथियों ने ,भारत माता की प्रतिमा के समक्ष ,दीप प्रज्वलित कर ,समारोह की शुरुआत की। सभी अतिथियों का विशेष योग्यजन के द्वारा, सम्मान एवं बहूमान किया गया । आदर्श किन्नर ,समाजसेवी लीला बाई जैन को दिव्यांगों द्वारा स्मृति चिंह भेंट किया गया ।
विशेष योग्यजन के लिए आयोजित, विभिन्न प्रतियोगिता में, प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांगों को, अतिथियों ने
प्रशस्ति पत्र, व पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया । सभी दिव्यांग प्रतिभागियों कों , भामाशाह लीलाबाई जैन द्वारा बरतन उपहार मे दिये गये । तीन दिनों तक आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सभी दिव्यांग प्रतिभागियों के लिए पेयजल ,भोजन व्यवस्था और पारितोषिक वितरण , मानवता प्रतिमूर्ति ,भामाशाह व आदर्श किन्नर ,लीला बाई जैन के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम में विशेष योग्यजन कल्याण एवं विकास संस्थान बालोतरा के ,गौतम प्रजापत, अनिल सामरिया ,शमसुद्दीन चड़वा ,जयपुर दिव्यांग टीम के इसाक मोहम्मद व कई दिव्यांग युवा पुरुष महिला बच्चों ने भाग लिया। वास्तव में यह एक अनोखे प्रकार का आयोजन था जिसमें दिव्यांगों के चेहरों पर चमक व खुशी देखने को मिली। कार्यक्रम का संचालन जयपुर आए मोहम्मद इशाक द्वारा किया गया ।
0 Comments