73rd Independence Day 2019| Balotra Rajasthan






73rd Independence Day 2019|  Balotra Rajasthan
At Shah Bheemraj Goleccha School, Balotra ,District Barmer Rajasthan

15 August 2019

73 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में, स्थानीय जैसमल भीमराज गोलेच्छा, राजकीय विद्यालय संख्या 3 में आयोजित, उपखंड स्तरीय मुख्य समारोह में, चीफ गेस्ट ,उपखंड अधिकारी ,श्री रोहित कुमार ने ध्वजारोहण किया।  पुलिस के जवानों ने ,मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। राष्ट्रगान  बाद, मुख्य अतिथि ,श्री रोहित कुमार और ,विशिष्ट अतिथि, पचपदरा विधायक ,श्री मदन प्रजापत ने, खुली जीप में सवार होकर ,चार पायलेट्स के साथ शहर के सरकारी ,अर्ध सरकारी एवं ,निजी विद्यालयों के ,परेड दलों का निरीक्षण किया।  तथा मुख्य अतिथि महोदय ने  सलामी मंच से परेड की सलामी ली। परेड के प्रति,  छात्र-छात्राओं में  ,उत्साह एवं, देशभक्ति का जूनून, और जज्बा देखा गया । समारोह स्थल पर  ,हल्की बूंदाबांदी ,के बावजूद भी कार्यक्रम सुचारु रूप से चला । परेड के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा ,सामूहिक व्यायाम ,ग्रीन पीटी ,डंबल्स प्रदर्शन ,राजस्थानी लोक नृत्य , पर्यावरण जागरूकता, और देश भक्ति से ओतप्रोत, रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। मुख्य अतिथि एसडीएम बालोतरा, श्री रोहित कुमार ,विशिष्ट अतिथि ,विधायक ,श्री मदन प्रजापत ,नगर परिषद सभापति श्री रतनलाल खत्री ने ,उपखंड स्तर पर, उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा देने वाले ,61 कर्मचारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ,नागरिकों, एवं छात्र छात्राओं को, प्रशस्ति पत्र ,व स्मृति चिन्ह भेंट कर ,सम्मानित किया । मंचासीन अतिथिगण , नगर परिषद बालोतरा आयुक्त,  नवनिर्वाचित ,प्रधान साहिबा बालोतरा ,एडिशनल एसपी साहब ,डीवाई एसपी साहब, विकास अधिकारी महोदय,पूर्व प्रधान श्री ओमाराम भील,नगर पार्षद,एवं पूर्व पार्षदगण, समाजसेवी, प्रतिष्ठित उद्योगपति, और गणमान्य नागरिक मंच पर मौजूद रहे। इसके अलावा इस अवसर  विभिन्न सरकारी, अर्द्ध सरकारी और, निजी विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक ,एवं शिक्षक गण , भारी तादाद में छात्र-छात्राएं और आम नागरिक मौजूद रहे । मंच संचालन अमित दवे ने किया।


Post a Comment

0 Comments