बालोतरा : गणपति_विसर्जन महोत्सव 2019 |Balotra | Ganpani Visarjan 2019 | Ganpati Mahotsav
बालोतरा । जिला बाड़मेर ।
12 सितंबर 2019 ।
गणपति विसर्जन का पर्व ,हर साल की तरह इस साल भी, श्रद्धा ,उल्लासपूर्वक , एवं बड़ी धूमधाम से मनाया गया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिष्ठापित ,गणपति प्रतिमा को ,वाहनों पर विराजित कर , ढोल ढमाके और ,डीजे की धुन पर नाचते थिरकते भक्तजन, छतरियों का मोर्चा के पास लूणी नदी के किनारे पहुंचे । जहॉं पर गणपति प्रतिमा को ,लूणी नदी में ,विधिवत विसर्जित किया गया । इस अवसर पर ,सैकड़ों धर्म प्रेमी ,युवक युवतियां, महिला पुरूष एवं बच्चों ने, गणपति बप्पा मोरिया के नारे लगाये । श्रद्धालुओं ने, गणपति बप्पा को अगले साल फिर आने का आग्रह करते हुए, नम आंखों से अलविदा किया । लूनी नदी किनारे पर ,शांति व्यवस्था और सुरक्षा के ,प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए । पुलिस प्रशासन के ,आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे । साथ ही ,बड़ी गणपति प्रतिमाओं को ,क्रेन के माध्यम से विसर्जित करने की व्यवस्था की गई ।
#balotra #ganpati #ganeshutsav #ganpatifestival
#ganpatibappamorya #ganesha #india #mangalmurtimorya #balotraevents
1 Comments
Aap ka blog mil gaya
ReplyDelete