अंग्रेजों के जमाने का पचपदरा रेल्वे स्टेशन Angrejon Ke Jamane Ka Railway Station | The British Colonial Period Pachpadra Railway Station
byM Farooq Sumro -
0
अंग्रेजों के जमाने का पचपदरा रेल्वे स्टेशन
Angrejon Ke Jamane Ka Railway Station | The British Colonial Period Pachpadra Railway Station
अंग्रेजों के जमाने का पचपदरा रेल्वे स्टेशन
रियासत कालीन पचपदरा रेल्वे स्टेशन जोकि सन 1938 में बनाया गया था उस जमाने में जब मीटर गेज पटरी पर भाप से चलने वाला इंजन के साथ दो रेल के डिब्बे जुड़े होते थे स्थानीय भाषा में पचपदरा का पाविया के नाम से मशहूर था। उस समय पचपदरा नमक व्यवसाय का प्रमुख केंद्र हुआ करता था। पचपदरा का नमक विदेशों तक एक्सपोर्ट किया जाता था। पचपदरा नमक क्षेत्र में अंग्रेज ऑफिसर्स के बंगले बने हुए थे और ट्रेजरी ऑफिस भी बना हुआ था इसलिए सरकारी कामकाज एवं व्यवसायिक गतिविधियों की वजह से रेलवे स्टेशन पर बहुत चहल-पहल हुआ करती थी । लेकिन रेल्वे द्वारा रेल संचालन बंद हो जाने की वजह से आज यह खंडहर में तब्दील हो गया है और अपनी बेबसी और तकदीर पर आंसू बहा रहा है। क्या पचपदरा में फिर कभी रेल चलायी जायेगी ?