स्वतंत्रता दिवस समारोह 2022 बालोतरा |आज़ादी का अमृत महोत्सव Independence Day 2022 Balotra |Azadi Ka Amrit Mahotsav Balotra

 

स्वतंत्रता दिवस समारोह 2022 बालोतरा |आज़ादी का अमृत महोत्सव Independence Day 2022 Balotra |Azadi Ka Amrit Mahotsav Balotra


स्वतंत्रता दिवस 2022 बालोतरा | आज़ादी का अमृत महोत्सव

Independence Day 2022 Balotra | Video Report | 15 August Balotra


Parade Inspection & Salami Parade || 76th Independence Day 2022 Balotra Rajasthan


At Shah Bheemraj Goleccha Sen Sec School School, Balotra ,District Barmer Rajasthan

On 15 August 2022 Balotra Rajasthan


.आज पूरे देश में आज़ादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम और उत्साह उमंग उल्लास के साथ मनाया जा रहा है । 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपखंड स्तरीय समारोह स्थानीय जैस्मल भीमराज गोलेच्छा विद्यालय क्रमांक 3 में आयोजित हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी श्री नरेश कुमार सोनी ने ध्वजारोहण किया । राष्ट्रगान के बाद पुलिस कर्मियों ने मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।  मुख्य अतिथि श्री नरेश कुमार सोनी ने दो पायलटों के साथ शहर के सरकारी, अर्ध सरकारी व निजी स्कूलों की परेड दलों का निरीक्षण किया. और सलामी मंच से मार्च पास्ट की सलामी ली।  कोविड 19 की वजह से विगत दो सालों से छात्र छात्राओं को समारोह में शामिल नहीं किया गया था । आज  परेड के प्रति छात्रों में जोश और देशभक्ति का जज्बा देखा गया।  परेड के बाद विभिन्न विद्यालयों की छात्रा छात्राओं द्वारा डम्बल प्रदर्शन, लेजियम, ग्रुप डांस, जन जागरूकता और देशभक्ति से भरपूर रंगारंग प्रस्तुतियां पेश कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी।  मुख्य अतिथि एसडीएम बालोतरा श्री नरेश कुमार सोनी, विशिष्ट अतिथि विधायक श्री मदन प्रजापत, नगर परिषद सभापति श्रीमती सुमित्रा जैन, एडिशनल एसपी श्री धनफूल मीणा, नगर परिषद बालोतरा आयुक्त, बालोतरा प्रधान श्री भागवत सिंह, ने विभिन्न विभागों कर्मचारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों को उनकी उत्कृष्ट और सराहनीय सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा बेहतरीन परेड व अन्य रंगारग प्रस्तुति पेश करने वाले  छात्र छात्राओं को भी ईनाम से नवाजा।  मंच पर उपस्थितअतिथिगण मुख्य अतिथि एसडीएम बालोतरा श्री नरेश कुमार सोनी, विशिष्ट अतिथि विधायक श्री मदन प्रजापत, नगर परिषद सभापति श्रीमती सुमित्रा जैन, एडिशनल एसपी श्री धनफूल मीणा, नगरपरिषद आयुक्त दुर्गेश सिंह रावल, बालोतरा प्रधान श्री भागवत सिंह, पूर्व सभापति श्री रतनलाल खत्री, नगर पार्षद, पूर्व पार्षद, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रतिष्ठित उद्योगपति और गणमान्य नागरिक मंच पर मौजूद थे।  इस अवसर पर विभिन्न शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक एवं शिक्षक- शिक्षिकाए ,बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का संचालन अमित दवे ने किया।

Experience the grand celebrations of India Independence Day 2024 with a spectacular parade and mesmerizing performances! On the occasion of the 76th Independence Day, witness the patriotic fervor at the local Jasmal Bhimraj Golechha School, where flag hoisting was done by the esteemed guest, Mr. Naresh Kumar Soni. From school parades to cultural presentations showcasing patriotism and awareness, the event was a true reflection of unity and national pride. Esteemed guests including SDM Balotra Mr. Naresh Kumar Soni, MLA Mr. Madan Prajapat, Municipal Council President Mrs. Sumitra Jain, and others felicitated outstanding individuals for their exceptional service. Students were also honored for their outstanding parade and performances.

Don't miss the vibrant displays of talent and patriotism that left the audience in awe!

Thanks for watching the video and subscribe to the channel. 

#balotra #amritmahotsav #independenceday #balotra #india #independencedayindia #independencedayspecial#independencedayofindia #balotraevents


📲 Please Visit , like, share, follow and subscribe the Sites For Regular News & Video Updates👇🏻

Encourage and Suggest us with your valuable comments.


Post a Comment

0 Comments