बालोतरा में तेज बारिश| निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति | Heavy Rains Waterlogging in Balotra

 

बालोतरा में तेज बारिश| निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति | Heavy Rains Waterlogging in Balotra

बालोतरा में जमकर बरसे मेघ:4 घंटे बारिश के बाद नगर की सड़कों व निचले इलाकों में भरा पानी, राहगीरों को हुई परेशान

बालोतरा 13 अगस्त 2022

प्रदेश में सक्रिय मानसून पर शनिवार को बालोतरा में अच्छी बरसात हुई। 4 घंटे से अधिक समय से लगाता रुक रुककर बरसात से निचले इलाकों में जलभराव हो गया।



बालोतरा व क्षेत्र के कई गांव में शनिवार को मेघ मेहरबान हुए। मौसम में नमी पर सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। दिन में बादलों ने लोगों को मायूस नहीं किया। सुबह 6 बजे बाद तेज बौछार के साथ बरसात बरतनी शुरू हुई। करीब 4 घंटे तक अच्छी बरसात हुई।


इसके बाद रिमझिम बरसात होने का क्रम जारी रहा। अच्छी बरसात से जगह-जगह अधिक पानी जमा हुआ। इससे आवागमन को लेकर राहगीरों व वाहन चालकों को अधिक दिक्कतें उठानी पड़ी। वाहनों के साइलेंसर में पानी का जमाव होने व इससे यह शुरू नहीं होने से चालकों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी।


बालोतरा में बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हो गया।

बालोतरा में बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हो गया।

किसानों में खुशी की लहर


लंबे इंतजार के बाद नगर व क्षेत्र में जोरदार हुई बारिश से छोटे से बड़े सभी लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इन्होंने बरसात में नहाने का जमकर आनंद उठाया।

Post a Comment

0 Comments