ब्रह्मकुमारी के व्यसन (नशा) मुक्त भारत अभियान के तहत मौलाना आजाद विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन












ब्रह्मकुमारी के व्यसन(नशा)मुक्त भारत अभियान के तहत मौलाना आजाद स्कूल बालोतरा में कार्यशाला का आयोजन

   


दिनांक: 27.08.2022 बालोतरा । 


मौलाना अबुल कलाम आजाद सीनियर सेकेंडरी स्कूल विद्यालय में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रव्यापी व्यसन (नशा) मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन रखा गया। 


ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के पानीपत से पधारी दीदी ने नशे से होने वाली बिमारियों, नशाखोरी से होने वाले व्यक्तिगत और पारिवारिक संबंधों के साथ समाज और देश को होने वाले आर्थिक नुकसान के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए दीदी ने सभी से नशा मुक्त भारत में अपना योगदान देंने का आह्वान किया। राजयोग के माध्यम से नशा छोड़ने की बात पर जोर देते हुए ईश्वरीय विश्वविद्यालय और राजयोग के बारे में भी जानकारी दी तथा सभी छात्र छात्राओं को नशा न करे की प्रतिज्ञा करवाई।


 इस अवसर पर मदरसा इंतेजामिया कमेटी के सदर हाज़ी मोहम्मद तैय्यब, प्रधानाध्यापक हस्ताराम पाँचल, उच्च माध्यमिक शाखा के प्रधानाचार्य जमाल खान मोयला, पैराटीचर मोहम्मद अकरम क़ुरैशी,राजूराम सैन, शिक्षक  भरतकुमार,अर्जुनराम,रतनलाल व फारूक सूमरो मौजूद रहे।



M Farooq Sumro

I am a vlogger. Making vlogs is my passion.

Post a Comment

Previous Post Next Post