बालोतरा: बिपरजोय तूफान | कहीं गिरी दिवार तो कही धंसा गटर ,लगाए गम्भीर आरोप| Biparjoy Cyclone Balotra
Balotra : 18 june 2023
बालोतरा उपखण्ड में बिपरजोय तूफान ने ढाया कहर । तूफानी बारिश से बिगड़े हालात,शहर के निचली इलाकों में घरों में घुसा पानी,निचले इलाकों में जलभराव से कही गिरी दिवार तो कही गटर धंसा । शहर के भगत सिंह सभा स्थल के सामने नाले के पास वाली दीवार गिर गई । मकान मालिक किस्तुराराम घांची ने नगर परिषद बालोतरा पर लगाए गम्भीर आरोप और दीवार गिरने की वजह गंदे नाले को बताया । वही सांसी कालोनी के एक निवासी ने भी गटर धंस जाने पर नगर परिषद पर इलाके की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा की इलाके के अधिकांश भागों गंदे पानी की निकासी के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। एक और निवासी ने कच्ची बस्ती वाले इलाकों को नजरंदाज करने की बात कही ।
शहर के निचले इलाके नए बस स्टैण्ड बालोतरा से गंदे नाले के किनारे विधायक निवास की तरफ जाने वाले मैन रोड पर भी फैला पानी । यह रोड बालोतरा शहर को इंडस्ट्रियल एरिया, जेरला रोड को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है इस पर पानी भरने से राहगीरों और स्थानीय निवासियों हो रही है दुविधा । शहर के सबसे निचले इलाके नेहरू कॉलोनी और भगत सिंह सभा स्थल के इलाके भी हुए जलमग्न।
पानी भरने से रेलवे अंडर ब्रिज को किया गया बंद, कल रात से जारी है तेज बारिश का दौर।
नगर परिषद बालोतरा के सभापति श्रीमती सुमित्रा जैन ने बताया की वो खुद सुबह से परिषद की टीम नेहरू कॉलोनी और अन्य इलाकों जल निकासी के कार्य में लगी है । श्रीमती जैन खुद मौके पर मौजूद रह कर रही है मॉनिटरिंग।
#biparjoy #cyclone #rain #waterlogged #balotra ##balotraevents #बालोतरा
0 Comments