बालोतरा : जिला निर्वाचन अधिकारी बाड़मेर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बूथ लेवल अधिकारियों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश District Election Officer Barmer instructed booth level officers to increase voting percentage through video conferencing.

 


बालोतरा : जिला निर्वाचन अधिकारी बाड़मेर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बूथ लेवल अधिकारियों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश

District Election Officer Barmer instructed booth level officers to increase voting percentage through video conferencing.

आज दिनाक 23.10.2023 को जिला निर्वाचन अधिकारी बाड़मेर श्री अरुण कुमार पुरोहित ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बालोतरा के पंचायत समिति सभागार में एसडीएम श्री राजेश कुमार नायब तहसीलदार श्री प्रभु राम चौधरी (DAERO) के साथ 47 बूथ लेवल   अधिकारियों को निर्देशित किया कि विगत चुनाव 2018 में 65% से कम मतदान वाले 47 बूथ पर स्वीप गतिविधियों के माध्यम से कार्य करते हुए मिशन 75+को कामयाब बनाएं | जिससे मतदाता जागरूकता संदेश देकर लोकतंत्र में सब की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके | जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाम जुड़वाने की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर 2023 है साथ ही बताया पात्र व्यक्ति अपना नाम जुड़वा सके इसके लिए स्वीप के माध्यम से , बूथ लेवल अधिकारी के द्वारा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मनरेगा मेट आदि के द्वारा    मतदाता जागरूकता गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए जिससे सभी लोग मतदान कर सके और लोकतंत्र में सक्रिय भूमिका  निभा सकें|

M Farooq Sumro

I am a vlogger. Making vlogs is my passion.

Post a Comment

Previous Post Next Post