बालोतरा : विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर - योजनाओं का लाभ पात्र नागरिकों तक पहुंचाए : राजेंद्र विजय
Vikas Bharat Sankalp Yatra Camp - The benefits of the schemes should reach the eligible citizens: Rajendra Vijay
बालोतरा, 31 दिसंबर। केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने तथा योजनाओं से वंचित पात्र नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रविवार को बालोतरा जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने शहरी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अंबेडकर भवन वार्ड संख्या 44 , इंदिरा गांधी नगर और सामुदायिक भवन हीराबा की ढाणी वार्ड संख्या 41 में शिविर का शुभारंभ किया।
जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने जिला मुख्यालय पर आयोजित शिविर का अवलोकन कर आमजन को विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देकर अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं से वंचित पात्र नागरिकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित लोगों को 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने की शपथ दिलवाई। जिला कलक्टर ने शिविर का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि संकल्प यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार की योजनाओं के बारे में जनता के बीच जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक लोगों, विशेषकर वंचित वर्गों के लोगों को इन कार्यक्रमों के दायरे में लाना है। उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल पर जाकर संबंधित योजनाओं की प्रगति का फीडबैक लेते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
शिविर में इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी राजेश कुमार, नगर परिषद आयुक्त मघराज डूडी, मदनराज चोपड़ा, बाबुलाल चौधरी, कान्तिलाल हुण्डिया, रामेश्वर प्रजापत, रामचन्द्र, उदाराम भाट, सवाई राम सुथार, दुर्गा देवी, विक्रम सिंह, लक्ष्मण गहलोत, ठाकराराम, साबीर मोहम्मद सहित जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान मंच का संचालन डॉ. रामेश्वरी चौधरी द्वारा किया गया।
विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में किया जागरूक और पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में पात्र नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना- पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना आदि के बारे में जागरूक किया गया एवं पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया।
शिविरों में स्थानीय विद्यार्थियों और आमजन द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन के पहुँचने पर उसका भव्य स्वागत किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में विभागवार काउंटर लगाये गये है, जहां नागरिकों का हाथों-हाथ पंजीकरण कर लाभान्वित किया गया। शिविरों में स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा धरती कहे पुकार के की थीम पर आधारित कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। इसके अलावा रोचक प्रस्तुतियों ने भी सभी का ध्यान आकर्षित कर योजनाओं के बारें में जागरूकता फैलाई। साथ ही विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने को लेकर संकल्प भी दिलाया गया। शिविरों में जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया तथा लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए।
#viksitbharatsankalpyatra
#विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा #बालोतरा #balotra
#rajasthan #vlogs #balotraevents
0 Comments