श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा 2024 प्रबंधकारिणी की प्रथम बैठक 10 को
बालोतरा, 07 फरवरी। श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा वर्ष 2024 प्रबंधकारिणी की प्रथम बैठक 10 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक राजेश शर्मा ने बताया कि श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा वर्ष 2024 प्रबंधकारिणी की प्रथम बैठक शनिवार, 10 फरवरी को प्रातः 10 बजे जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में बालोतरा पंचायत समिति सभागार में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान मेले की तिथियों को निश्चित करने, कानून व्यवस्था, परिवहन सुविधा, जल एवं विद्युत व्यवस्था, राशन व्यवस्था, चारा व्यवस्था, उप समितियों का गठन, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, बजट प्रावधान, बैंक व्यवस्था, पशु प्रदर्शनी (कांकरेज एवं थारपारकर नस्ल), मेला आयोजन हेतु स्टाफ की व्यवस्था, पशु मेला एवं विकास कार्यों, पशु मेला गोष्ठी व पुरस्कार वितरण विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सूचना के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
0 Comments