बालोतरा: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की 9वीं वर्षगांठ पर नगर परिषद सभागार में लाभार्थी संवाद

 

बालोतरा: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की 9वीं वर्षगांठ पर नगर परिषद सभागार में लाभार्थी संवाद 

25 जून 2024 बालोतरा 

प्रधानमंत्री आवास योजना की 9वीं वर्षगांठ पर आज नगर परिषद बालोतरा द्वारा सभागार में लाभार्थी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 सभापति महोदया,श्रीमती सुमित्रा जैन और , आयुक्त नगर परिषद मघराज डूडी के साथ लाभार्थियों को चेक बांटे गए और उनसे आत्मीय संवाद किया।

 प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों ने अपने पक्के घर के सपने को पूरा करने में मदद करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और बालोतरा नगर परिषद के प्रति आभार व्यक्त किया।

 कार्यक्रम में नगर परिषद की सभापति श्रीमती सुमित्रा जैन, आयुक्त मघराज डूडी, पीएमएवाई से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी और लाभार्थी महिला पुरुष मौजूद रहे।

9th year anniversary, PM Housing Scheme, Balotra event, 25th June 2024, housing scheme anniversary, government event, community celebration, milestone event, Balotra news, housing scheme update, government initiative, community development, anniversary celebration, public event, government program, local news, community event, government event, housing scheme event, Balotra anniversary

Post a Comment

0 Comments