विशेष योग्यजन सम्भाग स्तरीय दिव्यांग पैरा एथेलेटिक्स खेल कूद प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह आयोजित













विशेष योग्यजन सम्भाग स्तरीय दिव्यांग पैरा एथेलेटिक्स खेल कूद प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह आयोजित 

बालोतरा 

 विशेष योग्यजन कल्याण एवं विकास संस्थान बालोतरा तथा फेडरेशन ऑफ दिव्यांग वेलफेयर सोसायटीज राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सम्भाग स्तरीय दिव्यांग पैरा एथेलेटिक्स खेल कूद प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह में भाग लेकर गौरवान्वित हुए।

      इस अवसर पर विजयी खिलाड़ीयों का गोल्ड मेडल ,रजत मेडल, मोमेन्टो एवं मेवाड़ी पगड़ी, शॉल तथा फूल माल्यार्पण कर सम्मान किया गया । प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमति प्रभा सिंघवी, अधिवक्ता श्री भरत कुमावत, पूर्व उप सरपंच श्री भीखचंद मेहता, भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रतिपक्ष नेता श्री मदन राज चौपड़ा, जिला परिषद सदस्य श्री उमाराम पटेल,श्री वीराराम तीरगर समाज सेवी एवं राजस्थान प्रदेश सचिव अभाहियुमो, समाज सेवी श्री नरपतसिंह उमरलाई, समिति संरक्षक श्री गौतम चंद प्रजापत, डॉ श्री अरविंद सिंह उदयपुर,समाज सेवी श्री राजेश प्रजापत, समाज सेवी श्री हंसराज प्रजापत सिणधरी,समाज सेवी श्री किशोर प्रजापत व गणमान्य नागरिक एवं दिव्यांग खिलाड़ी उपस्थित थे।‌

      इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमति प्रभा सिंघवी, श्री मदनराज जी चौपड़ा , श्री उमाराम पटेल, श्री वीराराम तीरगर, श्री नरपतसिंह उमरलाई ने सम्बोधित किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post