बालोतरा 15 अगस्त 2018
न्यू लाइफ वेलफेयर सोसाइटी बालोतरा द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित ।
न्यू लाइफ सोसायटी द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा में मुस्लिम समाज बालोतरा के दो छात्रों के चयन होने पर डॉक्टर रामेश्वरी चौधरी की अध्यक्षता में स्थानीय ब्राइट माईंड इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में
सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस सम्मान समारोह में रेहान मैहर पुत्र श्री एडवोकेट उमरदीन मेहर व परवेज मुशर्रफ पुत्र सद्दीक खान सिंधी छीपा मिठोड़ा वाले को डॉ श्रीमती रामेश्वरी चौधरी एवं डॉ पीर खान साहब व्याख्याता ने माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर बहुमान किया । डॉक्टर चौधरी ने अपने सम्बोधन में महिला शिक्षा पर जोर देने की बात कही। अल्पसंख्यक समाज जो कि विषेषकर शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है ज्यादा से ज्यादा शिक्षा हासिल कर समाज, देश का नाम दुनिया में रोशन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर इनायत भाई छिपा ,युसूफ खान आजाद ,अयूब खान सिलावट ,फारुख सुमरो, फैयाज खान लुकमान भाई , बिटू भाई एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
0 Comments