Eid Ul Azha Balotra dist Barmer Rajasthan ईद- उल-अजहा



Eid Ul Azha Balotra dist Barmer Rajasthan

 ईद- उल-अजहा 



बालोतरा -जिला- बाड़मेर


Date 22.08.2018


त्याग बलिदान और पवित्रता का पर्व ईद- उल-अजहा (ईद-ए -कुरबां) अकीदत-ओ- मोहब्बत और परंपरागत तरीके से मनाया गया  ।


सुबह 9 बजे सभी मुस्लिम भाई मोहम्मडन ग्राउंड ईदगाह में जमा हुए और जामा मस्जिद के खतीब पेश इमाम वसीम अहमद रिजवी की इमामत मे सैकड़ों मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अदा की  और


देश में अमन शांति और खुशहाली की दुआएं की । सभी ने एक दूसरे को गले


 लगाकर ईद की मुबारकबाद पेश की।


इस मौके पर ईदगाह में राजस्व मंत्री राजस्थान सरकार श्री अमराराम चौधरी, उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार महला,  पूर्व विधायक मदन प्रजापत, नगर परिषद सभापति रतन लाल खत्री,  प्रधान , पूर्व सरपंच कुपाराम माली , बजरंग पालीवाल,  पार्षद हनुमान जी मेघवाल, अमर सिंह पाटोदी ,  खेताराम प्रजापत ,  पारस भाई,  तीरगर बाबूलाल भाटी , राजू भाई सोनी आदि सभी ने मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद पेश की।


Eid ul Fitar Balotra Dist Barmer Rajasthan

-ईद उल फितर बालोतरा

Post a Comment

0 Comments