बालोतरा ।रक्षाबंधन पर अणुव्रत सेवा समिति महिला मंडल सदस्यों ने बांधा SDM बालोतरा को रक्षासूत्र






बालोतरा 26 अगस्त 2018

भाई-बहन के पवित्र प्रेम और अटूट बंधन का पर्व रक्षाबंधन पर स्थानीय तेरापंथ सभा भवन में सुबह १० बजे आयोजित कार्यक्रम में अणुव्रत सेवा समिति की महिला मंडल सदस्यों और डॉक्टर रामेश्वरी चौधरी द्वारा उपखंड अधिकारी बालोतरा श्रीमान् अनिल कुमार महला को रक्षा सूत्र बांधा गया ।

इस अवसर पर जैन साधुओं का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। साधवृंदों ने त्रीसूत्रीय आध्यात्मिक रक्षा सूत्र बांधकर इस पर्व को विशिष्ट तरीके से मनाया ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान sdm साहब बालोतरा एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती डॉक्टर रामेश्वरी चौधरी को जैन धरम की पुस्तक भेंटकर बहुमान किया गया।

श्रीमान अनिल कुमार महला ने अपने संबोधन में चुनाव में काम आने वाली वीवीपैट मशीनो की कार्यप्रणाली, स्वच्छ भारत ऐप , पेन्शन , ईन्शोरेंश स्कीम और  भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।  उन्होने  ईन योजना का लाभ ज्यादा  से ज्यादा लोगोंतक पंहुचाने  का आह्वान किया । इस अवसर पर  जैन महिला मंडल ,किशोर मंडल,  अणुव्रत सेवा समिति , जैन समाज बालोतरा के पदाधिकारी गण तथा सैकड़ों की तादाद में  महिला पुऱूष और बच्चे मौजूद थे ।

M Farooq Sumro

I am a vlogger. Making vlogs is my passion.

Post a Comment

Previous Post Next Post