Balotra Bazar on Dipawali Festival| |Festival of Light | | Balotra Rajastha




Balotra Bazar on Dipawali Festival|  |Festival of Light | |  Balotra Rajastha


बालोतरा जिला बाड़मेर ।

दिनांक 7 नवंबर 2018 ।

https://balotraevents.blogspot.com/2019/04/2019-shri-ramnavami-balotra.html

https://balotraevents.blogspot.com/2019/10/2019-balotra-ravandahan-2019-dashahara.html

https://balotraevents.blogspot.com/2018/11/balotra-bazar-on-diwali.html

https://balotraevents.blogspot.com/2019/09/2019-ganpati-visarjan-balotra-2019.html


अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व और हिंदू धर्म का  पवित्र त्यौंहार दीपावली  के मौके पर शहर के बाजारों एवं गली मोहल्लों  में भारी भीड़ और रौनक दिखाई दी । दुकानदारों खोमचे वालों और फेरीवालों  ने अच्छी ग्राहकी की उम्मीद में  दुकाने , फुटपाथ एवं खोमचों को विभिन्न प्रकार के  सामान से सजा रखा था ।  पूरा बाजार दुल्हन की तरह  सजा हुआ नजर आ रहा था । बालोतरा शहर की हर गली मोहल्ले की दुकान एवं मुख्य बाजार में हर उमर और वर्ग के खरीददारों  की रेलम पेल दिखाई दी । बाजार में ईख ,  पूजन सामग्री, ,फूलमाला , वंदनवार  और सजावटी सामान ,किराने का सामान,  मिठाई की दुकान  व अन्य,  दुकानो एवं खोमचों पर बाकि के मुकाबले ग्राहको की भीड़ तथा  खरीददारी ज्यादा देखी गई । इसके अलावा  बाजार में खाद्य सामग्री,  नमकीन , किराने का सामान  , इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स,  जूते,  कपड़े , सजावटी सामान ,  पूजा सामग्री ,तस्वीरे, पोस्टर,  मिट्टी के दीपक, धूपदान , रूई, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, खिलौने, रेडिमेंट गारमेंट ,  फल एवं सब्जी  व अन्य वस्तुओं की दुकाने एवं हाट बाजार भी  सजे थे ।
 बाजार में विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की हर  वर्ग व  उम्र के लोगों ने जमकर खरीदारी की   । हालांकि व्यापार में  मंदी ,और उधार माल का पैसा न मिलने से कैश की किल्लत  , एवं अच्छी फसल न होने से व्यापारियों एव दुकानदारों की उम्मीद के मुताबिक बिक्री नही हुई । फिर भी धनतेरस और ऱूप चौदस के मुकाबले आज बाजार में खरीददारी एवं भीड़ ज्यादा  थी । बाजार में खोमचों को व्यवस्थित ढंग से  खड़ा रखने के लिए, नगर परिषद कार्मिक अपनी सेवाएं  दे रहे थे । इसके अलावा शांति व्यवस्था, सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस कार्मिक भी मुस्तैदी से अपनी सेवाए  अंजाम दे रहे थे।

#balotraevents




Post a Comment

0 Comments