Fatakha Bazar Balotra | Firecrackers Market Balotra | |Festival of Light |Deepawali 2018 Balotra




Fatakha Bazar Balotra | Firecrackers Market Balotra |  |Festival of Light |Deepawali 2018 Balotra


बालोतरा । दीपावली पर सजा पटाखा बाजार | 

 Diwali Festival Firecrackers Market Balotra 


बालोतरा । जिला बाड़मेर । दिनाक 6 नवंबर 2018 ।

नगर परिषद बालोतरा एवं राज्य प्रशासन की देखरेख में लूणी नदी के किनारे छतरियों का मोर्चा स्थित पटाखा मार्केट में आतिशबाजी के सामान का बहुत बड़ा बाजार सजा है । जिसमें पटाखों की लगभग 50 दुकानें लगी हैं।  एतियातन प्रशासन ने पटाखा बाजार भीड़भाड़ एवं रिहायशी इलाकों से दूर, खुले में छतरियों का मोरचा स्थित लूणी नदी के किनारे लगाया है । जहां  टीन शेड में पटाखा दुकानों की व्यवस्था की गई है, । आगजनी या आपात स्थिति मे  समय रहते काबू पाया  जा सके इसके लिए  दमकल  वाहन तथा फायर मैन और शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मीयों की  तैनाती की गई  है । 



दीपावली पर्व पर लगने वाले इस पटाखा बाजार में ,महंगाई की मार एवं कमजोर ग्राहकी के  चलते दीपावली के एक दिन पहले ,ऱूपचौदस के दिन भी फटाखों की  कोई  खास खरीदारी , एवं  चहल पहल नही देखी गई ।

इस बार पटाखा बाजार, पिछले दीपावली की तुलना में काफी  ठंडा है। इसका मुख्य कारण महंगाई की मार ,कपड़ा व्यापार में उधारी का पैसा न मिलने ,  नकदी की कमी,  और  अच्छी फसल न होने को माना जा रहा है। इसके अलावा प्रशासन के चार्ज के चलते पटाखे महंगे हो गए हैं। बाजार मे दुकानों पर नाम मात्र   ग्राहक ही  पहुंच रहे हैं। महंगाई ,जी एस टी, एवं मंदी की मार के चलते ग्राहकी पटाखा व्यापारियों की उम्मीद से कम हो रही है । पूरे बाजार में  कमजोर ग्राहकी के चलते मायूसी का माहौल है ।
#firecrackers  #deepavali #festival #festivalseason #diwali #happydiwali  #festivaloflights #india #dewali #culture #rajasthaniculture   #marwari #celebration   #diwalispecialfestivals 

#balotraevents


M Farooq Sumro

I am a vlogger. Making vlogs is my passion.

Post a Comment

Previous Post Next Post