Run For One | Environment Awareness Merathon Balotra
पर्यावरण जागरूकता दौड़ बालोतरा
बालोतरा | रन फॉर वन | पर्यावरण जागरूकता दौड़ |
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोतरा का अनूठा कार्यक्रम
राजस्थान राज्य, विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,बालोतरा के तत्वावधान में, दिनांक 7 जुलाई 2019 को , प्रातः 6 बजे ,रन फॉर वन ,पर्यावरण जागरूकता दौड़ का ,आयोजन किया गया । जिसे जिला एवं सेशन न्यायाधीश, एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,श्री देवेंद्र कच्छवाह ,प्राधिकरण सचिव, एवं अपर जिला न्यायाधीश, श्री अजीज खान मेहर ने , हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रन फॉर वन दौड़ मेे 15 साल से अधिक उम्र के,छात्र-छात्राओं, युवक-युवतियों, पेशेवर लोगों ,सरकारी कर्मचारियों, समाजसेवी संगठनों के ,पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, और आमजन ने, भारी संख्या में भाग लेकर ,पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता, तथा अधिक से अधिक ,पेड़ लगाने का संदेश दिया।पर्यावरण जन-जागृती के लिए इस अनूठे कार्यक्रम, रन फॉर वन दौड़ में, सैकड़ों छात्र-छात्राएं , युवा एवं बुजुर्ग, स्थानीय मदन एंड कंपनी, पेट्रोल पंप के आगे से दौड़ते हुए, नीलम सिनेमा ,नगर परिषद ,शिव चौराहा ,न्यू बस स्टैंड ,दूध की डेयरी के आगे से होते हुए ,पचपदरा रोड स्थित, शनिदेव मंदिर के आगे पहुंचे । ग्लोबल वार्मिंग ,तथा प्रदूषण प्रभाव को कम करने ,और पर्यावरण संरक्षण के लिए ,पौधरोपण करना ,अत्यावश्यक है। और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए ,रन फॉर वन दौड़ का ,आयोजन किया गया । शनिदेव मंदिर के आगे आयोजित ,समारोह में ,मुख्य अतिथि ,जिला एवं सेशन न्यायाधीश, तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,श्रीमान देवेंद्र कच्छवाह ,सचिव ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,एवं अपर जिला न्यायाधीश ,श्रीमान अजीज खान मेहर, विशेष न्यायाधीश, पॉस्को कोर्ट, श्रीमान अनिल आर्य, उपखंड अधिकारी बालोतरा, श्रीमान रोहित कुमार ,एडिशनल एसपी, श्रीमान रतनलाल भार्गव ने ,प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, एवं पौधे भेंट कर सम्मानित किया । और अधिक से अधिक ,पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण के लिए, जन-सामान्य को प्रेरित किया । इस आयोजन मे ,विधिक सेवा से जुड़े अधिकारीगण, कार्मिक, एडवोकेट्स, पुलिस प्रशासन के आला अफसरान व सिपाहियों, नगर परिषद कार्मिकों, सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालय के शिक्षकों, स्वयंसेवी संगठनों ,पैशेवर और प्रबुद्ध नागरिकों ,तथा पर्यावरण प्रेमियों ने ,अपनी सराहनीय सेवाएं देकर ,आयोजन
#RunForOne #saveenvironment #go green #EnvironmentConservation
#balotraevents
0 Comments