13 Hajiyon Ka Pahla Kafila Hajj Ke Safar Ko Ravana | Hajj Mubark 2019 |Balotra Rajasthan
बालोतरा जिला बाड़मेर। 20 जुलाई 2019। बालोतरा शहर से, शाम 7 बजे, तेरह हाजियों का पहला काफिला, फरीजा ए हज के लिये रवाना हुआ। हाजियों को रुखसत करने के लिए ,उनके अजीजो अकारिब ,दोस्तो व रिश्तेदारों ने गुलपोशी कर ,व गले मिलकर ,हज की मुबारकबाद पेश की। सैकड़ों की तादाद में लोग ,हाजियों को अलविदा करने, रेलवे स्टेशन बालोतरा पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर ,गंगा जमुनी तहजीब का, नायाब संगम दिखाई दिया। कई गैर मुस्लिम भाईयों ने भी, हाजी साहिबान को माला पहनाकर ,और गले लगा कर, हज की मुबारकबाद पेश की। रवानगी से पहले ,मुल्क में अमन सुकून व खुशहाली, और हुज्जाज ए कराम के सफर को आसान बनाने की, खुसूसी दुआएं मांगी गई
#hajj #kafila #makkah #madeena
3 Comments
जोरदार
ReplyDeleteShandar
ReplyDeleteShandar
ReplyDelete