Blood Group Checking Camp free for Girls | By Inner Wheel Club Balotra | at Mother Teresa School Balotra











































































Blood Group Checking Camp free for Girls | By Inner Wheel Club Balotra | at   Mother Teresa School Balotra

इनरव्हील क्लब बालोतरा द्वारा बालिकाओं के लिए निशुल्क ब्लड ग्रुप जांच शिविर का आयोजन


बालोतरा जिला बाड़मेर ।

31 जुलाई 2019।

इनरव्हील क्लब बालोतरा द्वारा निशुल्क ब्लड ग्रुप चेकिंग का आयोजन स्थानीय मदर टेरेसा विद्यालय  परिसर में रखा गया।  इनरव्हील क्लब बालोतरा की महिला सदस्यों के सहयोग से सुबह 11 बजे आयोजित  ब्लड ग्रुप चेकिंग प्रोग्राम में 200 से भी अधिक किशोरियों के ब्लड ग्रुप की निशुल्क जांच की गई।

इस आयोजन में इनरव्हील क्लब की चार्टर प्रेजिडेंट , श्रीमति रजनी शिवनानी, प्रेजिडेंट श्रीमती राजकुमारी खत्री, सेक्रेटरी श्रीमती चित्रा श्रीमाली , कल्ब मेंबर्स श्रीमती कल्पना माथुर ,श्रीमती सरिता अग्रवाल,  व प्रिंसीपल श्रीमती वीणा बोहरा ने किशोरियों को ब्लड चेकिंग वह ब्लड डोनेट संबंधित जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सह डायरेक्टर श्रीमती  मोनिका बोहरा ,अध्यापिका श्रीमती प्रेमा मैम , और मनीषा कौशल ने कार्यक्रम में सहयोग दिया ।

Post a Comment

0 Comments