Dahi Handi Krishna Janmasthami 2019 Balotra Rajasthan










Dahi Handi  Krishna Janmasthami  2019 Balotra Rajasthan

दही हांडी जन्माष्टमी महोत्सव 2019 | 3rd रेलवे क्रॉसिंग, बालोतरा | जि बाड़मेर।

24 अगस्त ,2019, बालोतरा ।श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व ,श्रद्धा उल्लास, एवं बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जन्माष्टमी के अवसर पर, रात्रि 11 बजे शिव शंकर ग्रुप द्वारा स्थानीय तृतीय,रेलवे क्रॉसिंग के पास वार्ड संख्या 3 में भव्य सांस्कृतिक संध्या एवं दहीहंडी का कार्यक्रम रखा गया ।  मशहूर ,राजस्थानी डांसर तनु रंगीली उर्फ तुलसाराम प्रजापत और  पिंकी  उर्फ प्रवीण राजपूत ने डीजे की धुन पर शानदार राजस्थानी डांस प्रस्तुत कर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।  इसके अलावा विशेष कार्यक्रम दहीहंडी जिसमें, क्रेन से लटकी लगभग, 17 फीट ऊंची मटकी को गोविंदाओं की टोली ने मानव पिरामिड बनाकर फोड़ने के प्रयास किए ।  सैकड़ों की तादाद में  मौजूद दर्शक ,बड़ी उत्सुकता से कार्यक्रम देखने का लुत्फ उठा रहे थे। दही हांडी फोड़ने के दौरान कई बार  युवक संतुलन बिगड़ जाने के कारण नीचे भी गिरे । लेकिन आखिरकार गोविंदा ने रस्सी से लटककर, दहीहंडी ,फोड़ ही दी। पूरी फिजा, हाथी घोड़ा पालकी, जय, कन्है़य्या ,लालकी ,के नारों से, गूंज उठी। युवको ने ,डीजे की धुन पर, नाच कर ,खुशी का इजहार किया । इस अवसर पर, सैकड़ों की तादाद में  ,युवक,  युवतियां ,महिला ,पुरुष ,बच्चे ,बुजुर्ग तथा, गणमान्य नागरिक ,मौजूद रहे

#krishnajanmashtami

#krishna #janmashtami #dahihandi

#श्रीकृष्ण #जन्माष्ठमी #दहीहांडी

#festival #balotra


Post a Comment

0 Comments