दही हांडी | जन्माष्टमी 2019 | सेकंड रेलवे क्रॉसिंग बालोतरा | Dahi Handi | Janamashtmi Balotra
24 अगस्त ,2019, बालोतरा ।श्री कृष्ण जन्माष्टमी के ,पावन पर्व के अवसर पर, रात्रि 12 बजे, , स्थानीय, सेकंड,रेलवे क्रॉसिंग के पास, बाबा रामदेव मंदिर के आगे ,घांची समाज बालोतरा द्वारा दही हांडी का, आयोजन रखा गया । घांची समाज के युवकों ने ,लगभग, 16 फीट ऊंची मटकी को , मानव पिरामिड बनाकर ,फोड़ने के प्रयास किए । सैकड़ों की तादाद में मौजूद दर्शक , उत्सुकता एवं अचंभित मुद्रा में , दही हांडी पर नजरें जमाए, कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे। यह कार्यक्रम लगभग, 1 घंटे तक चला ,और युवकों की टोली ने, दही हांडी को फोड़ने के लिए, बार-बार प्रयास किए|इय दौरान ,कई बार युवक ,संतुलन बिगड़ जाने के कारण, नीचे भी गिरे । जोश ,जुनून और ,भक्ति से सराबोर , गोविंदा ने ,रस्सी से लटककर, दहीहंडी फोड़कर ,सबको आश्चर्यचकित कर दिया। दहीहंडी फूटने के बाद युवको ने ,डीजे की धुन पर, नाच कर ,खुशी का इजहार किया । इस अवसर पर, सैकड़ों की तादाद में ,युवक, युवतियां ,महिला ,पुरुष ,बच्चे ,बुजुर्ग तथा, गणमान्य नागरिक ,मौजूद रहे।
#krishnajanmashtami
#krishna #janmashtami #dahihandi
#श्रीकृष्ण #जन्माष्ठमी #दहीहांडी
#festival #balotra
#balotraevents
0 Comments