Dhanteras 2019 | Dulhan Ki Tarah Saja Balotra Bazar | The Festival of Lights |
धनतेरस पर दुल्हन की तरह सजा बालोतरा बाजार।
#Dhanteras #Balotra 2019
बालोतरा ।
दिनांक 25 अक्टूबर 2019।
धनतेरस के शुभ अवसर पर बालोतरा बाजार में विशेष चहल पहल और रौनक दिखाई दी । अच्छी ग्राहकी की उम्मीद में व्यापारियों एवं दुकानदारों , फुटकर विक्रेताओं ने अपनी दुकानों को सामान से सजा रखा था । पूरा बाजार दुल्हन की तरह सजा हुआ नजर आया । सोना चांदी, एवं बर्तनों की दुकानों पर भीड़ एवं खरीदारी ज्यादा देखी गई । हिंदू पौराणिक परंपरा के अनुसार, धनतेरस के दिन, बर्तनों एवं सोना चांदी के गहनों की खरीदारी करना शुभ माना जाता है। बालोतरा शहर के बाजार में ,किराने का सामान , सजावट का सामान , पूजा सामग्री , मिट्टी के दीपक एवं धूपदान, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, खिलौने, रेडिमेंट गारमेंट , मिठाई, एवम् नमकीन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जूते, कपड़े , फूल, फल एवं सब्जियां व अन्य वस्तुओं की दुकाने एवं हाट बाजार सजे थे ।
ग्राहकों ने अपनी जरूरत के मुताबिक विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की खरीदारी की । हालांकि व्यापार में आई मंदी , उधारी का पैसा न मिलने, और बाजार में कैश की किल्लत की वजह से, व्यापारियों एव दुकानदारों की उम्मीद के मुताबिक ग्राहकी नही हो रही है ।
धनतेरस का शाब्दिक अर्थ है , धन और तेरह । इसका मतलब ,धन के लिए मनाया जाने वाला त्यौंहार है। धनतेरस जो कार्तिक महीने के 13वें दिन होता है। दीपावली के त्यौंहार में धनतेरस का बड़ा महत्व है । इस दिन सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन, वाहन, कपड़े , सजावटी सामान, या अपनी पसंद एवं जरूरत की नई चीजें खरीदने की परंपरा है । इस दिन बिजनेस या फिर कुछ भी मांगलिक एवं नवीन कार्य की शुरुआत करना भी शुभ शगुन माना जाता है।
0 Comments