Diwali Par Dulhan Ki Tarah Saja Balotra Bazar| Diwali Festival | Balotra Market on Diwali











दीपावली पर्व पर  दुल्हन की तरह सजा बालोतरा बाजार ।

Diwali Par Dulhan Ki Tarah Saja Balotra Bazar|

Diwali Festival | Balotra Market on Diwali

दीपावली पर्व  बालोतरा बाजार में रौनक ।  Diwali Festival | Balotra Bazar

दिवाली स्पेशल | शुभ दीपावली |

बालोतरा जिला बाड़मेर

दिनांक 27 अक्टूबर 2019 ।

 अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व ,और हिंदू धर्म का पवित्र त्यौंहार ,दीपावली  के मौके पर, शहर के बाजारों एवं गली मोहल्लों  में भारी भीड़ और रौनक दिखाई दी । दुकानदारों खोमचे वालों और फेरीवालों  ने ,अच्छी ग्राहकी की उम्मीद में  दुकाने , फुटपाथ एवं खोमचों को विभिन्न प्रकार के  सामान से सजा रखा था ।  पूरा बाजार दुल्हन की तरह  सजा हुआ नजर आ रहा था । बालोतरा शहर की हर गली मोहल्ले की दुकान एवं मुख्य बाजार में हर उमर और वर्ग के खरीददारों  की रेलम पेल दिखाई दी । बाजार में ईख ,  पूजन सामग्री, ,फूलमाला , वंदनवार  और सजावटी सामान ,किराने का सामान,  मिठाई की दुकान  व अन्य,  दुकानो एवं खोमचों पर बाकि के मुकाबले ग्राहको की भीड़ तथा  खरीददारी ज्यादा देखी गई । इसके अलावा  बाजार में खाद्य सामग्री,  नमकीन , किराने का सामान  , इलेक्ट्रॉनि आइटम्स,  जूते,  कपड़े , सजावटी सामान ,  पूजा सामग्री ,तस्वीरे, पोस्टर,  मिट्टी के दीपक, धूपदान , रूई, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, खिलौने, रेडिमेंट गारमेंट ,  फल एवं सब्जी  व अन्य वस्तुओं की दुकाने एवं हाट बाजार भी  सजे थे । बाजार में विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की हर  वर्ग व  उम्र के लोगों ने जमकर खरीदारी की   । हालांकि व्यापार में  मंदी ,और उधार माल का पैसा न मिलने से कैश की किल्लत होने  , एवं ऑनलाइन शॉपिंग की वजह  से व्यापारियों एव दुकानदारों की उम्मीद के मुताबिक बिक्री नही हुई । शहर में बन रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य से बाजार में आवागमन बाधित होने की वजह से भी ग्राहकी पर असर पड़ा ।  फिर भी धनतेरस और ऱूप चौदस के मुकाबले आज बाजार में खरीददारी एवं भीड़ ज्यादा देखी गई  । बाजार में खोमचों को व्यवस्थित ढंग से  खड़ा रखने के लिए, नगर परिषद कार्मिक अपनी सेवाएं  दे रहे थे । इसके अलावा शांति व्यवस्था, सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस कार्मिक भी मुस्तैदी से अपनी सेवाए अंजाम दे रहे थे।

Diwali Special | Happy Diwali  #deepavali #festival #festivalseason #diwali #happydiwali  #festivaloflights #india #dewali   #marwari 

#balotraevents

Post a Comment

0 Comments