Annakut Mela Rancchodray Tirth Kher Temple Balotra Rajasthan






श्री रणछोड़राय तीर्थ स्थल , खेड़ मन्दिर पर अयोजित अन्नकूट मेला | उमड़ा आस्था का सैलाब 

Annakut Mela | Rancchodray Tirth Kher Temple | Balotra Rajasthan


खेड़ बालोतरा

12 नवम्बर 2019 खेड़ बालोतरा ।

पोपलिन नगरी बालोतरा के निकटवर्ती ,प्रसिद्ध एवं पौराणिक, श्री रणछोड़राय तीर्थ_स्थल , खेड़_मन्दिर पर ,कार्तिक_पूर्णिमा को, मंदिर ट्रस्ट द्वारा अन्नकूट मेले का आयोजन रखा गया । अन्नकूट प्रसादी, एवं दर्शन लाभ हेतु ,हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूरे दिन मंदिर परिसर में आस्था का  सैलाब उमड़ता हुआ नजर आया ।
 कार्तिक पूर्णिमा को, प्रतिवर्ष लगने वाले अन्नकूट मेले में  ,बालोतरा शहर व आसपास के ग्रामीण अंचलों  ,एवम् जिले भर से  हजारों श्रद्धालु,  दर्शन, पूजा एवं अन्नकूट प्रसादी, और धरम लाभ प्राप्त करनेे हेतु शामिल हुए। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर ट्रस्ट मंडल की तरफ से ठहरने, वाहन पार्किंग, पेयजल व्यवस्था ,प्रसादी वितरण को लेकर माकूल व्यवस्था की गई।  मेले में पूजा सामग्री , प्रसादी, खाद्य सामग्री , सौंदर्य प्रसाधन , एवं विभिन्न प्रकार के आइटम्स की दुकाने ,स्टॉल्स एवं हाट बाजार सजे थे । साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए ,विभिन्न प्रकार के छोटे एवं बड़े झूले भी  मुख्य आकर्षण का केंद्र बने रहे। मेले में शांति ,सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए, पुलिस के कार्मिक भी मुस्तैदी से तैनात नजर आए।


M Farooq Sumro

I am a vlogger. Making vlogs is my passion.

Post a Comment

Previous Post Next Post