SDM Balotra Sh Rohit Kumar Patel |
स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 बालोतरा |
74th Indepndence Day Celebration| Balotra Rajasthan
#74thindependenceday #balotra
#independenceday #independencedayindia
#indepndenceday2020
#balotraevents
15 अगस्त 2020 । बालोतरा जिला बाड़मेर ।
देश के 74 वे, स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन, शाह भीमराज गोलेच्छा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय बालोतरा में किया गया । प्रातः 9 बजे, मुख्य अतिथि, उपखंड अधिकारी बालोतरा ,श्री रोहित कुमार ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी । और पुलिस के जवानों द्वारा मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।
ध्वजारोहण के बाद ,राष्ट्रगान का गायन स्थानीय विद्यालय की शिक्षिकाओं के द्वारा किया गया।
केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार ,विश्वव्यापी महामारी ,कोविड- नाईनटीन कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को मद्देनजर रखते हुए कार्यक्रम को संक्षिप्त किया गया ।
इस अवसर पर मंचासीन अतिथि, सभापति नगर परिषद श्रीमती सुमित्रा जैन, एडिशनल एसपी श्री नरपत सिंह, पुलिस उप अधीक्षक श्री सुभाष चंद्र , प्रधान साहिबा श्रीमती दरिया देवी, विकास अधिकारी श्री फिरोज खान आयुक्त नगर परिषद बालोतरा श्री राम किशोर ,नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता श्री महबूब खां सिंधी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कोरना वायरस संक्रमण को कम करने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर बालोतरा शहर के नगर पार्षद एवं मनोनीत सदस्य गण, विभिन्न सरकारी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी, नगर परिषद कार्मिक , पुलिसकर्मी, मीडिया कर्मी, गणमान्य नागरिक और आमजन मौजूद रहे । विद्यालय छात्र छात्राओं को कार्यक्रम से दूर रखा गया । आयोजित कार्यक्रम में निर्धारित गाइडलाइंस एवं सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखा गया ।
कार्यक्रम का संचालन श्री अमित दवे ने किया।
#independenceday #independencedayindia
#balotraevents#balotraevents
0 Comments