Balotra: Heavy Rainfalls in | Water Logging Condition in the City बालोतरा : मूसलाधार बारिश में शहर जलमग्न | सड़के बनी तालाब

 


बालोतरा : मूसलाधार बारिश में शहर जलमग्न | सड़के बनी तालाब
 Balotra: Heavy Rainfalls in | Water Logging Condition in the City



आज दिनांक 11 सितंबर 2020 , बालोतरा

में दोपहर को हुई मूसलाधार बारिश के बाद , शहर की सड़कें तालाब सी नजर आई। शहर के निचले इलाके समझे जाने वाले नेहरू कॉलोनी ,भगत सिंह सर्कल , हितकारी हॉस्पिटल  व अन्य इलाकों में जलभराव की स्थिति देखी गई। वर्षा का जल जहां किसानों के लिए वरदान साबित होता है, वही निचले इलाकों में निवास करने वाले बाशिंदों के लिए , अभिशाप और मानसिक पीड़ा का सबब   । बरसात के मौसम में ,नालियों का गंदा एवम् किंचड़युक्त पानी ,ओवर फ्लो होकर ,रोड पर बहने लगता है ,जिससे राहगीरों ,वाहन चालकों , दुकानदारों और निवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति में, निवासियों का अपने घर से निकलना या घर के अंदर जाना बहुत ही जोखिम पूर्ण कार्य होता है । इसके अलावा सड़कों में बने गड्ढे और खुले पड़े मैन हॉल , दुर्घटना को आमंत्रित करते हुए नजर आते हैं। लोगों को दुर्गन्ध एवम् गंदगी के माहौल में नारकिय जीवन जीने पर मजबूर होना पड़ रहा है। वीडियो के माध्यम से जनहित से जुड़े इस मुद्दे को, संबंधित अधिकारियों, नगर परिषद बालोतरा , और जनप्रतिनिधि गण, के ध्यानाकर्षण में लाना है ,ताकि शहर के निचले इलाकों में रहने वाले निवासियों की समस्या और पीड़ा  का ,उचित एवम् स्थाई समाधान हो सके  । वीडियो के बारे में कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं। लगातार वीडियो अपडेट्स के लिए ,बालोतरा इवेंट्स ब्लॉग को फॉलो , सब्सक्राइब लाइक शेयर अवश्य करें । धन्यवाद ।


Post a Comment

0 Comments