बालोतरा जिला बाड़मेर ।
दिनांक 14 नवंबर 2020 ।
अंधकार पर प्रकाश की विजय का पवित्र त्यौंहार, दीपावली के अवसर पर बालोतरा शहर के मुुख्य बाजार , गली मोहल्ले की दुकानों और हाट बाजार में रौनक दिखाई दी ।
दुकानदारों, खोमचे वालों और फेरीवालों ने अपनी दुकाने एवम् फुटपाथ को ,अच्छी ग्राहकी की उम्मीद में विभिन्न प्रकार के आइटम्स से सजा रखा था । पूरा बाजार दुल्हन की तरह सजा हुआ नजर आया । बालोतरा शहर की हर गली मोहल्ले की दुकानों एवं मुख्य बाजार में ,हर उमर और वर्ग के खरीददारों में ,दीपावली शॉपिंग के प्रति उत्साह नजर आया । बाजार में पूजन सामग्री ,फूलमाला , वंदनवार और सजावटी सामान ,किराने का सामान, मिठाई की दुकान व रेडिमेंट गारमेंट दुकानो एवं खोमचों पर बाकि के मुकाबले ग्राहको की भीड़ तथा खरीददारी ज्यादा देखी गई । इसके अलावा बाजार में विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की दुकाने एवं हाट बाजार भी सजे थे । हर वर्ग व उम्र के लोगों ने उत्साह पूर्वक खरीदारी की । हालांकि कोरॉना वायरस संकट का असर बाजार में स्पष्ट दिखाई दिया, और व्यापारियों एवम् दुकानदारों की आशा के अनुरूप ग्राहकी नहीं हुई । फिर भी धनतेरस के मुकाबले आज बाजार में खरीददारी एवं भीड़ ज्यादा दिखाई दी । इस अवसर पर बाजार में शांति व्यवस्था, सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस कार्मिक भी मुस्तैदी से अपनी सेवाए अंजाम देते हुए नजर आए ।
Diwali Special | Happy Diwali #deepavali #festival #festivalseason #diwali #happydiwali #festivaloflights #india #dewali #marwari
0 Comments