मौलाना अबुल कलाम स्कूल में तिरंगा लहरा कर मनाया आज़ादी का अमृत का महोत्सव। भामाशाह द्वारा तिरंगा वितरण
12अगस्त 2022 बालोतरा जिला बाड़मेर
आज मदरसा मौलाना अबुल कलाम आजाद उच्च प्राथमिक विद्यालय बालोतरा व मौलाना अबुल कलाम आज़ाद उच्च माध्यमिक विद्यालय में संयुक्त रूप से आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मदरसा परिसर मे विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान व देशभक्ति तराने गाए गए। कार्यक्रम में समाज सेवी व समस्त मुस्लिम समाज के सदस्य ज़ाकिर भाई चड़वा की ज़ानिब से विद्यार्थियों को तिरंगा झंडा वितरित किया गया। इस अवसर पर मदरसा इंतेजामिया कमेटी के सदर हाज़ी मोहम्मद तैय्यब,सचिव अनवर हुसैन नियारिया, प्रधानाध्यापक हस्ताराम पाँचल, उच्च माध्यमिक शाखा के प्रधानाचार्य जमाल खान मोयला, पैराटीचर मोहम्मद अकरम क़ुरैशी,राजूराम सैन, सिकन्दर अली कादरी,मोहम्मद अनवार,मोहम्मद अजहरुद्दीन, साथी शिक्षक भरतकुमार,अर्जुनराम,रतनलाल,
देमाराम,मौलाना मोहम्मद रहीम,पूनम प्रजापत, यास्मीन बानो पठान,सुरेश कुमार व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 Comments