श्री प्रभातीलाल जाट RAS एवं पूर्व SDM बालोतरा आगमन पर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन| P L Jat Sir Warm Welcomes in Balotra
#balotra #प्रभाती_लाल_जाट #balotraevents
#sdm
Date: 11.09.2022
सर्किट हाउस बालोतरा
एक अच्छे प्रशासनिक अधिकारी की पहचान लिया है कि वह अपनी कार्य प्रणाली से कार्यकाल के दौरान जनमानस पर एक अमिट छाप छोड़ कर जाए उसके ट्रांसफर हो जाने के बावजूद भी उसके द्वारा किए गए कार्यों के लिए जनता हमेशा प्यार मान सम्मान प्रदान करे और हमेशा याद रखे । ऐसे ही एक प्रशासनिक अधिकारी श्री प्रभाती लाल जाट सर है जोकि बालोतरा शहर में SDM के पद को सुशोभित रहे । आज बालोतरा आगमन पर श्री पी एल जाट सर का स्थानीय डाक बंगला में भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया। उनके द्वारा किए गए जनहित के कार्यों को याद करते हुए प्यार मान सम्मान प्रदान किया। श्री जाट ने प्यार मान सम्मान और बहुमान के लिए सभी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर बालोतरा शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 Comments