उर्दू शिक्षक आमीन कायमखानी का निलंबन रद्द कर यथास्थान बहाली के संदर्भ में SDM बालोतरा को ज्ञापन
Date 16.09.2022 बालोतरा
मदरसा पैराटीचर्स संघ ब्लॉक बालोतरा द्वारा उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री आमीन कायमखनी के निलंबन को तुरंत प्रभाव से रद्द करने और पुनः उन्हें अपने यथा स्थान पर बहाली के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नाम उपखण्ड अधिकारी बालोतरा श्री नरेश कुमार सोनी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आमीन कायमखानी की नियम विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही को रद्द कर वापस यथा स्थान बहाली की मांग की गई ।
1. यह है कि कॉंग्रेसी नेताओ ने उर्दू शिक्षक आमीन कायमखनी पर हमला किया उनको कॉंग्रेस से निष्कासित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।
2. यह है कि उर्दू शिक्षक आमीन कायमखनी का निलंबन तुरंत रद्द कर उन्हें उसी विद्यालय में वापस नियुक्त किया जाए जहाँ निलंबन से पहले कार्यरत थे।
3.यह है कि आप द्वारा तालीम और मदरसा तालीम के संदर्भ में कई गई बज़ट घोषणाओं का अक्षरशः क्रियान्वयन करवाया जाए।
4. यह है कि कॉंग्रेस द्वारा अपने घोषणापत्र में उर्दू तालीम और मदरसा तालीम से सम्बंधित किए गए समस्त वादों को शीघ्रता से पूरा किया जाए।
इस अवसर पर मदरसा पैराटीचर्स संघ ब्लॉक बालोतरा के अध्यक्ष मोहम्मद अकरम क़ुरैशी,सचिव पुष्पराज पंवार,हस्ताराम पाँचल,दुर्जन सिंह बुड़ीवाड़ा, आमद खान,सिकन्दर अली कादरी,बाबु खान कुरडिया, चनणाराम प्रजापत, राजूराम सैन,उर्दू शिक्षक संघ जिल्क़ बाड़मेर के अध्यक्ष यूसुफ आज़ाद,शिक्षक अय्यूब सिलावट, मौलाना मोहम्मद रहीम,मोमड़न युवा ग्रुप के अध्यक्ष रफ़ीक चड़वा,समाजसेवी नासीर चड़वा,रमजान सिंधी,लुकमान भाई मोयला, अयूब मोयला,यासीन मोयला, मोहम्मद मोहसिन छीपा, मौलाना अबुल कलाम उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य जमाल खान, मोहम्मद अली क़ुरैशी,इकबाल भाई मोयला और ब्लॉगर मोहम्मद फारुख सुमरो व समाज के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।