संविधान दिवस पर निबंध प्रतियोगिता एवं डॉ बी आर अम्बेडकर को श्रद्धांजलि। मौलाना अबुल कलाम आजाद स्कूल बालोतरा
Constitution Day 2022 Celebration Balotra
26.11.2022 बालोतरा जिला बाड़मेर |
26 नवम्बर संविधान दिवस के उपलक्ष में मौलाना अबुल कलाम आजाद सीनियर सेकेंडरी स्कूल बालोतरा के प्रागण में संविधान दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर डॉ भीमराव अम्बेडकर की छवि पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और संविधान निर्माण में उनके अभूतपूर्व योगदान को याद किया। साथ ही निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा नवमी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकगण श्री देमाराम, सुरेश कुमार, फारूख सुमरो एवं रतनलाल उपस्थित रहे ।
#संविधान #constitution #संविधानदिवस #ambedkar #babasahebambedkar #babasaheb #balotraevents
0 Comments