कनाना गेर मेला 2023 बालोतरा में उमड़ा जनसैलाब |
Mass Gathering at Kanana Ger Mela 2023 Balotra Rajasthan
Unique confluence of folkart & culture Kanana Ger Mela
| Unique confluence of folkart & culture Kanana Ger Mela 2023 Balotra Rajasthan
Date : 14-03-2023
Ger Fair at Folk Deity Sheetla Mata Temple Kanana Balotra Rajasthan
शीतला सप्तमी के मौके पर अयोजित कनाना गेर मेला में उमड़ा जनसैलाब।
कनाना बालोतरा राजस्थान
होली के बाद शीतला सप्तमी के मौके पर हर साल की तरह गांव कनाना में शीतला माता मंदिर के आगे भव्य गेर मेला आयोजित हुआ जिसमे हजारों श्रद्धालुओं ने शीतल माता मंदिर में माताजी के दर्शन कर प्रसाद के रूप में नारियल और ठंडा (बासी भोजन) का भोग लगाया तथा अपने परिवार की खुशहाली एवं निरोगी जीवन की कामना की । माताजी के दर्शन लाभ प्राप्त करने और भोग लगाने के लिए मंदिर परिसर के आगे हजारों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ता हुआ नज़र आ रहा था ।
कनाना मेला विशेषकर गेर मेले के नाम से प्रसिद्ध है इसलिए हर साल की तरह इस साल भी मंदिर परिसर के आगे विशाल गेर मेला आयोजित किया गया । ग्रामीण अंचलों से आए विभिन्न समुदाय और गांवों से पधारे दर्जन भर से भी अधिक गेर दलों के द्वारा पारंपरिक वेशभूषा और वाद्य यंत्र ढोल की थाप और गुंघरू की झनकार पर नाचते थिरकते मारवाड़ी लोकनृत्य आंगी गेर और ढोल थाली पर मनमोहक मारवाड़ी नृत्य प्रस्तुत किए । दूरदराज और आसपास के गांव और शहरों से आए हजारों महिला, पुरुष , बच्चे , बुजुर्ग और नौजवानों ने पारंपरिक राजस्थानी लोक नृत्य और सांस्कृतिक विरासत गेर नृत्य का लुत्फ उठाते हुए लोक कलाकारों ( गेरियों ) का उत्साहवर्धन किया।
राजस्थानी लोक सांस्कृतिक विरासत कनाना मेले में विभिन्न राजनेतिक दलों के जनप्रतिनिधीगण और प्रशासनिक अधिकारियों, छत्तीस कौम के मुखियाओं बुजुर्गों, युवक युवतियों और आम जन ने भाग लेकर मेले की शोभा बढ़ाई ।
कनाना मेले में बच्चो ने विभिन्न प्रकार के झूलों में बैठकर मनोरजन किया । इसके अलावा मेले मे प्रसादी, फूलमाला विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, कपड़े, घरेलू उपयोग की सामग्री, कपड़े , खिलौने और अन्य वस्तुओं के स्टॉल और हाट बाजार में हर उम्र और वर्ग के महिला पुरुष और बच्चो ने जमकर खरीदारी की ।
#mela #folk #balotraevents
#culture #fair #marwadi
#balotra #kanana
#rajasthani #indianculture #
#rajasthaniculture #marwari #rajasthan #india
0 Comments