AIMIM चीफ बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के बालोतरा आगमन पर भव्य स्वागत उमड़ा समर्थकों का हुजूम
AIMIM चीफ बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के बालोतरा आगमन पर भव्य स्वागत उमड़ा समर्थकों का हुजूम
AIMIM Cheif Barrister Asaduddin Owaisi Full Speech | Welcome Ceremony in Balotra City
AIMIM National President MP & Barrister Asaduddin Owaisi Sahab Grand Welcomed in Balotra City | Mass Gathering of fan's at Dr BR Ambedkar Town Hall in Balotra Rajasthan
दिनांक 11.03.2023 बालोतरा राजस्थान
AIMIM चीफ बैरिस्टर & MP असदुद्दीन ओवैसी साहब का
बालोतरा शहर के नगर परिषद के डॉ. भीमराव अंबेडकर टाउन हॉल में शाम 5 : 30बजे आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन समारोह तथा जनसभा में बड़ी संख्या में AIMIM समर्थको का हुजूम उमड़ा | खचाखच भरे टाऊन हाल में समर्थकों को संबोधित करते हुए बैरिस्टर ओवैसी साहब ने कहा कि मुसलमानों को सेकुलरिज्म का कुली बना दिया है। जब चुनाव आते हैं तो कहते हैं सेकुलरिज्म को जिंदा रखो। जबकि दूसरे उसे डुबोते रहेंगे, दफनाते रहेंगे। हमसे कहा जाएगा कि इसे जिंदा रखो।
उन्होंने कहा भीमराव अंबेडकर के बनाए भारतीय सविधान के अनुसार सभी हिंदुस्तानियों को बराबरी का हक हासिल है और अपने हक को हासिल करने के लिए सियासत में भागीदारी जरूरी है । उन्होंने नौजवानों को अपनी कयादत खड़ा करने की बात पर जोर दिया । दलितों आदिवासियों और अकलियतों पर हुए जुल्म ओ जबर का जिक्र करते हुए नसीर और जुनैद की जलाकर मार देने और इंसाफ ना मिलने पर अफसोस का इजहार किय साथ ही राजस्थान की कांग्रेस सरकार और खुसुसन इलेक्टेड मुस्लिम नुमाइंदों की इस मामले में चुप्पी पर सवाल उठाए ।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राजस्थान में मुस्लिमों के हालात के बारे में एक्सपर्ट से एक सर्वे करवा रही है। इस रिपोर्ट को 25 से 26 मार्च के बीच पेश किया जाएगा।
बैरिस्टर ओवैसी ने अपने संबोधन में दलितों आदिवासियों और अकलियतों से एकजुट होकर एआईएमआईएम पार्टी के लिए जन समर्थन देने की अपील की ।
#AIMIM #OwaisiInRajasthan #AsaduddinOwaisi #aimim_national
#AIMIM_ZINDABAD
#balotra #rajasthan #balotraevents
0 Comments