मरू गंगा लूणी नदी का पानी बालोतरा पहुंचने पर क्या बोली जनता? Public views about Luni River Balotra
बालोतरा राजस्थान
आज दिनांक 20. जून 2023 को मरूं गंगा लूणी नदी का पानी दोपहर 2: 30 बजे छतरियों का मोर्चा बालोतरा पहुंचा। नदी में पानी आने से क्षेत्र वासियों में खुशी और उत्सुकता का माहोल है । लूणी नदी किनारे पानी के बहाव को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है । भीड़ में खड़े आमजन लूणी नदी में बबूल की झाड़ियों को वक्त पर नहीं काटने को प्रशासन की लापरवाही बताया। ये बबूल की झाड़ियां जानलेवा साबित हो सकती है । वही कुछ लोगो ने नदियों सरकार से नदियों को जोड़ने की बात कही । लूणी नदी में पानी की आवक से क्षेत्र के लोगो को फायदा होगा । अत्यधिक जल दोहन की वजह से भूमिगत जल का स्तर नीचे चला जाता । लूणी नदी में पानी की आवक से क्षेत्र में और भूमिगत जल स्तर और पानी की गुणवत्ता मे भी सुधार होगा ।
Luni Nadi Balotra 2023
Balotra Luni Nadi
The Maruganga Luni River
#luni #rivers #balotra
#nature #water #barmer #rajasthan
#marwar #water #indianvlogger
#balotraevents
0 Comments