लूणी नदी बालोतरा आगमन पर बीजेपी नेताओं में खुशी । क्या बोले पूर्व राजस्व मंत्री श्री अमराराम चौधरी




लूणी नदी बालोतरा आगमन पर बीजेपी नेताओं में खुशी । क्या बोले पूर्व राजस्व मंत्री श्री अमराराम चौधरी

EX Revenue Minister Rajasthan Govt Shri Amara Ram Choudhryis'View on
The Maruganga Luni River Flows at Balotra 

Date: 20.06.2023 Balotra Rajasthan

लूनी नदी का पानी बालोतरा पहुंचने पर वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं पूर्व राजस्व मंत्री श्री अमराराम चौधरी ने गंगा नदी को प्रणाम किया । पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि लूनी नदी का पानी को   बीजेपी के लिए शुभ शगुन बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी राजस्थान में सरकार बनाएगी । लूणी नदी तलहटी  में बबूल की झाड़ियों से जनहानि के खतरे के सवाल पर उन्होंने बीजेपी बोर्ड की गलती स्वीकार की और लूणी नदी में पानी के होने के बाद बबूल कटाई का आश्वासन दिया। साथ ही पूर्व SDM बालोतरा श्री प्रभाती लाल जाट के लूणी नदी के लिए किए गए कार्यों की सराहना की । उन्होंने कहा कि लूणी नदी में पानी आने से क्षेत्र में खुशहाली की कामना की । वरिष्ठ नेता बीजेपी एवं पूर्व प्रतिपक्ष नेता नगरपरिषद बालोतरा श्री मदन राज चौपड़ा ने भी विचार व्यक्त किए । लूणी नदी किनारे उनके साथ कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

   #bjp #balotra #rajasthan #luni #river #balotraevents 



Post a Comment

0 Comments