तीज मेला 2023 बालोतरा| Teej Mela 2023 Balotra Rajasthan| Teej Festival| Teej Mahotsav


 तीज मेला 2023 बालोतरा| Teej Mela 2023 Balotra Rajasthan| Teej Festival| Teej Mahotsav


🪔🌿 Hariyali Teej 2023 Balotra Rajasthan 🌿

💫19 अगस्त 2023 बालोतरा राजस्थान 

✴️हरियाली तीज महोत्सव पारम्परिक श्रद्धा एवं भक्ति भाव और उल्लास के साथ मनाया गया ।

🕉️ तीज के पावन अवसर पर स्थानीय नई चोंच मंदिर के पास भव्य मेला आयोजित किया गया जिसमे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और ढोल और थाली की थाप पर नृत्य प्रस्तुत कर खुशी का इज़हार किया। तीज महोत्सव में श्री राधा कृष्ण की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रही । 

पाश्चत्य संस्कृति और मंनोरंजन के आधुनिक साधनों की बहुल्यता से पारम्परिक मेलों और उत्सवों की रंगत धीरे धीरे फीकी पड़ रही है, जोकि चिंता का विषय है । 

♦️कब और क्यों मनाई जाती हैं हरियाली तीज? 

 सावन मास की तृतीया के दिन सुहागिन महिलाएं हरियाली तीज का व्रत रखती है. हरियाली तीज को श्रावणी तीज भी कहा जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए व्रत करती हैं और भगवान शिव व माता पार्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना करती है. कुंवारी कन्याएं भी इच्छित सुयोग्य वर पाने के लिए भी तीज का व्रत करती है.।

 #teej #festival #balotra 

 #तीज #rajsthan #culturalheritage 

#folk #culture #marwadi #rajasthani 

#rajasthanifolk

#balotra #balotraevents



Post a Comment

0 Comments