100 फिट ऊचें राष्ट्रीय ध्वज तिंरगा 🇮🇳 लोकार्पण के साथ 20 विभिन्न विकास कार्यो का किया शिलान्यास एवं उद्धाटन 100 feet high national flag Tiranga 🇮🇳 inauguration ceremony with foundation stone laying and inauguration of 20 different development works


100 फिट ऊचें राष्ट्रीय ध्वज तिंरगा 🇮🇳 लोकार्पण के साथ 20 विभिन्न विकास कार्यो का किया शिलान्यास एवं उद्धाटन

बालोतरा : शान से लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा| Balotra: 100 feet high tricolor hoisted with pride

100 फिट ऊचें राष्ट्रीय ध्वज तिंरगा 🇮🇳 लोकार्पण के साथ 20 विभिन्न विकास कार्यो का किया शिलान्यास एवं उद्धाटन

 🇮🇳 Tiranga inauguration ceremony with foundation stone laying and inauguration of 20 different development works

♦️देश सेवा एवं जन सेवा ही मेरा राजनैतिक उद्देश्य - विधायक मदन प्रजापत

बालोतरा, 21 अगस्त 2023

जिला मुख्यालय पर विधायक कोष एवं राज्य सरकार के नगरीय विकास विभाग द्वारा विभिन्न मदों से करवाये गये कार्यो के 21 कार्यो का लोकापर्ण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का आयेाजन पचपदरा विधायक मदन प्रजापत के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलक्टर राजेन्द्र विजय की अध्यक्षता में स्थानीय केन्द्रीय बस स्टैंड परिसर में सम्पन्न हुआ। 

कार्यक्रम के दौरान  विधायक मदन प्रजापत ने अपने विधायक कोष से 12 लाख की लागत से स्थानीय केन्द्रीय बस स्टैंड परिसर में 100 फिट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिंरगा फहराया और लोकार्पण किया । आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान स्थानीय युवा एवं आमजन अभूतपूर्व जोश एवं देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत नज़र आए , साथ ही भारत माता की जय एवं वन्दे मातरम के नारों के आकाश गुंजाय मान हो गया।


🇮🇳100 ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी 

100 ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को पुलिस विभाग , राउमावि बालेातरा की एनसीसी विंग, राबाउमावि बालोतरा की एनएसएस विंग ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया इसके अलावा विधायक मदन प्रजापत, जिला कलक्टर राजेन्द्र विजय, नगर परिषद सभापति सुमित्रादेवी जैन, एडीएम अश्विनी के पंवार, नेता प्रतिपक्ष मेहबूब खां ने तिरंगे को सलामी  दी। 

विधायक मदन प्रजापत ने जनसभा को सम्बोंधित करते हुए कहा कि जनसेवा के साथ ही राष्ट्र सेवा ही मेरा राजनैतिक उद्देश्य हैं। इसी उद्देशय को लेकर मै सतत् जनसेवा के कार्य करता रहूगां। क्षेत्र की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया हैं। उनका अहसानमन्द हूॅ। बालेातरा जिला, जिला अस्पताल, ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधा शिक्षा, चिकित्सा,पानी बिजली एवं सडक के क्षेत्र में कई कार्य हुए हैं। मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत ने बालेातरा की जनता एवं मेरी सभी मांगों केा पुरा किया हैं। विधायक ने नया बस स्टेशन स्थित समारोह में राष्ट्रीय ध्वज सहित, कोर्ट परिसर में शेड निर्माण, राजकीय नाहटा चिकित्सालय में ओपीडी एवं पुलिस चौकी निर्माण,राजीव गांधी भवन, मुस्लिम, जांगिड, जीनगर, प्रजापत, जट्ट पट्टी प्रजापत एवं लखारा समाज हेतु छात्रावास,नागेश्वर मन्दिर, पीपलेश्वर मन्दिर, सोमनाथ मन्दिर, आदि मन्दिरों में दर्शनार्थियों के लिए सुविधाऐं उपलब्ध करवाने के कार्यो का शुभारम्भ किया गया हैं।

♦️ सेल्फी प्वाइंट को लोगों ने सराहा और ली सेल्फी 

 जीनगर गिरीश कुमार, पेंटर एम यासीन  मॉडर्न आर्ट, द्वारा बनाया गए सेल्फी प्वाइंट को लोगों ने खूब सराहा, बड़ी उत्साह के साथ सभी छोटे बड़ों ने सेल्फी का आनंद लिया।

♦️कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी ।

इस मौके पर एसडीएम राजेन्द्र गोदारा, प्रधान भगवतसिंह , ब्लॉक अध्यक्ष छगन जोगसर, विरमंिसंह थोब, नगर अध्यक्ष श्रवण सुन्देशा, पूर्व प्रधान ओमाराम भील, पूर्व प्रधान दरिया देवी, ओबीसी अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी, डालूराम , एससी आयेाग उपाध्यक्ष सचिन सरवटे, सफी मोहम्मद मोयल, हाजी अब्दूर रहमान मोईला, गोविन्द जीनगर, वेनाराम सुथार, दोलतराम गौदारा, मांगीालाल सांखला, गुलाम रसूल टांक, बाबूखां कलर सालगराम परिहार, संन्तोषशर्मा, चम्पालाल सुन्देशा, गनी मोहम्म सुमरों ,कमलेश लखारा, एवं विभिन्न समाजो के प्रतिनिधि सभी पार्षद और गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।


Post a Comment

0 Comments