77वां स्वतंत्रता दिवस बालोतरा जिला स्तरीय समारोह रंगा रंग प्रस्तुतियों के साथ हर्षोल्लासें से मनाया गया 🇮🇳 Independence Day 2023 बालोतरा 🇮🇳

 








77वां स्वतंत्रता दिवस बालोतरा जिला स्तरीय समारोह रंगा रंग प्रस्तुतियों के साथ हर्षोल्लासें से मनाया गया 

🇮🇳 Independence Day 2023 बालोतरा 🇮🇳

⭐ वन, पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री श्री हेमाराम चौधरी ने फहराया तिरंगा 

बालोतरा, 15 अगस्त 

77 वें स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह मंगलवार को खेड़ रोड़ स्थित जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री श्री हेमाराम चौधरी ने प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा विभिन्न परेड दलों के मार्च पास्ट की सलामी ली।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस और बालोतरा के जिले बनने पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए आजादी दिलाने वालों को याद करने का है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज से पहले उपखंड स्तर का कार्यक्रम होता था आज प्रथम बार जिला स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसकी मुझे खुशी है। उन्होंने राज्यपाल महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने राज्यपाल संदेश द्वारा राज्य सरकार के कार्यों का लेखा जोखा आमजन के समक्ष रखा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कुशल नेतृत्व एवं संसाधनों की उपलब्धता के चलते तथा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग समेत विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय के साथ बेहतर प्रबन्धन तथा जनप्रतिनिधियों, दानदाताओं, भामाशाहों के सहयोग से विकास को नए आयाम दिये गये। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उन्नति कर रहा है, जनकल्याणकारी योजनाओं द्वारा निरंतर आमजन को लाभ मिल रहा है।

इस अवसर पर चौधरी ने राज्य सरकार की की उपलब्धियों बताते हुए कहा कि राज्य में विगत वर्षों में चिकित्सा, शिक्षा, सड़क परिवहन, ऊर्जा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए है। राज्य सरकार का उद्देश्य समाज के हर वर्ग का उत्थान करना है। उन्होंने 07 अगस्त के दिन को बालोतरा ज़िला स्थापना दिवस के रूप मानने को कहा।

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर एस.आई. सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में आरएसी बटालियन, आरएसी सी कंपनी बटालियन, आरएसी राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र की नव आरक्षक बटालियन, जिला पुलिस दल शामिल हुए। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार  द्वारा माननीय राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया गया।

⭐🏆उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा सम्मान 

समारोह के दौरान मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

🌟 ज़िला स्तरीय समारोह मे रंगारंग प्रस्तुतियां 

♦️स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के बालक-बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन 

🔷 डम्बल्स प्रदर्शन 

✴️ मौलाना अबुल कलाम सीनियर सेकेंडरी शिक्षण संस्थान के छात्राओं के द्वारा 

🔷 लेजियम डांस 

✴️ नवकार विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा 

🔷 बीम पीटी

✴️ मौलाना अबुल कलाम सीनियर सेकेंडरी शिक्षण संस्थान की छात्राओं ने 

🔷 मानव पिरामिड 

✴️टैगोर सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पिरामिंड बना सबका ध्यानाकर्षण किया।

🔷 सामूहिक नृत्य 

✴️कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रामसीन मुंगडा

🔷 सामूहिक नृत्य 

✴️दिया पब्लिक स्कूल पचपदरा द्वारा 

🔷सामूहिक नृत्य

✴️राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीपुरा की बालिकाओं द्वारा  

🔷 इस अवसर पर वन, पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री हेमाराम चौधरी, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय ने नशा मुक्त भारत अभियान का पोस्टर विमोचन किया। इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा राज्य सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं के विभिन्न विषयों से जुड़ी झांकियों आकर्षण का केन्द्र रहा। अन्त में राष्ट्रगान के साथ प्रातः कालीन कार्यक्रम समाप्त हुआ।

🌟✴️समारोह में मौजूदगी 

 पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय, जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी के पंवार, नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन, पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष खोजा, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार, पचपदरा तहसीलदार इमरान खान समेत पुलिस, प्रशासन के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। 

🎤 कमेन्ट्री एवं मंच संचालन

व्याख्याता डॉ. रामेश्वरी चौधरी एवं सहयोगी अमित दवे द्वारा की गई।  

♦️कार्यक्रम स्थल पर प्रेमसिंह खोखर और डॉ. रामेश्वरी चौधरी द्वारा नवीन बालोतरा जिले के नक्शे का सेल्फी प्वाइंट बनाया गया जो आकर्षण का केंद्र बना।


M Farooq Sumro

I am a vlogger. Making vlogs is my passion.

Post a Comment

Previous Post Next Post