विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2023 | बालोतरा | 9 August world tribal day | Balotra Rajasthan
🏹 विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया ।
9 अगस्त 2023 बालोतरा राजस्थान
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज के लोगो द्वारा वाहन रैली निकाल कर आदिवासी संस्कृति का प्रदर्शन किया। रैली शहर के परमुख मार्गो से होकर गुजरी । इस रैली में आदिवासी समाज के लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर पारम्परिक वेशभूषा में हाथो में धनुष बाण लिए नाचते थिरकते नजर आए। वाहन रैली मे सैंकडों की तादाद में महिला पुरुष बुजुर्ग और युवक युवतियों ने हिस्सा लिया और आदिवासी नृत्य और संस्कृति का प्रदर्शन किया।
शान्ति व्यस्था और सुरक्षा के लिए रैली में पुलिस बल तैनात रहा।
आदिवासी समुदाय संघर्ष और स्वाभिमान के साथ जीवन जीने में विश्वास रखता है,
इस स्वाभिमान और अस्तित्व के लिए अंतिम छन में #संयुक्त_राष्ट्र_संघ द्वारा घोषित आदिवासी #विविधता को वैचारिक एकता में बांधने के लिए विश्व आदिवासी दिवस मनाते हुए तीन दशक पूर्ण होने में है फिर भी हम हमारा मूलभूत आधार जल जंगल जमीन की रक्षा,भाषा,संस्कृति,इतिहास और हक़-अधिकारों के प्रति सजग नहीं दिखाई दे रहे हैं,
अभी भी समय है विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक स्वाभिमानी आत्मा सम्मानीय ओर न्याय, समता,एकता का प्रतीक बने। #विश्व_आदिवासी_दिवस की सभी देशवासियों को बहुत बहुत बधाई और अनंत शुभकामनाए
9 August world tribal day | Balotra Rajasthan
#worldtribalday #tribal #culture
#balotraevents #vlogs #balotra #rajasthan
0 Comments