बालोतरा : मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित | शहर के निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति
Heavy rains in Balotra Rajasthan
Waterlogging condition at lowline areas in the city .
Date : 17.09.2023
बालोतरा जिले में दो दिन से जारी बारिश दौर जारी है से जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा हैं । बिन मौसम की बरसात किसानों के लिए कुदरती कहर साबित हो रही हैं । क्षेत्र में असमय बारिश से किसानों की फसल खराब होने की खबर आ रही है । दो दिन से हो रही बरसात से शहर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति और सड़क पर बने गड्ढों से राहगीरों वाहन चालकों, विद्यार्थियों और आम जन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।निचले इलाकों के घरों के आगे कीचड़ पसरा हुआ है जिससे लोगों का घर से निकलना या घर में प्रवेश करना दूभर हो रहा है । सड़क पर बने गड्ढे कोढ़ में खाज की कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा हैं । गृहणियों को विशेषकर कपड़े सुखाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
#monsoon
#rain #water #rainyday #rainwater #balotra #balotraevents
0 Comments