पचपदरा विधानसभा : बीजेपी से किसे किसे टिकट मिलना चाहिए । इस सवाल क्या बोले लोग
Pachpadra Vidhan Sabha: Who should get ticket from BJP? What did people say about this question?
विधानसभा चुनाव 2023 राजस्थान
प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक है और उससे पहले सियासी सरगर्मियों में तेजी देखी जा रही है इसी क्रम में बालोतरा जो की पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। HPCL रिफाइनरी प्रोजेक्ट पचपदरा में स्थापित होने की वजह से यह सीट हॉट सीट बन गई है और मुक़ाबला बड़ा रोचक होने वाला है ।
वर्तमान में पचपदरा से विधायक मदन प्रजापत कांग्रेस पार्टी के हैं पिछले चुनाव में भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व राजस्व मंत्री श्री अमराराम चौधरी को हराकर सीट पर कब्जा किया ।
पचपदरा विधानसभा से मदन प्रजापत को कांग्रेस पार्टी का टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा है लेकिन बीजेपी से पचपदरा विधानसभा से उम्मीदवार कौन होगा यह अभी तय नहीं है । बीजेपी से उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होने की वजह से पार्टी के सामने एक अनार सौ ही बीमार जैसी स्थिति बनी हुई है । सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है । बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा एवं जनसभा के दौरान आए हुए कुछ बुजुर्गों और आमजन से सवाल किया कि पचपदरा विधानसभा से बीजेपी से उम्मीदवार कौन होना चाहिए ।इस सवाल पर लोगों की क्या प्रतिक्रिया है आप वीडियो में देख सकते हैं।
पचपदरा विधानसभा से बीजेपी के सम्भावित उम्मीदवार
1 पूर्व राजस्व मंत्री श्री अमराराम चौधरी
2 महंत श्री परशुराम गिरी जी महाराज कनाना मठ
3 श्री गणपत बांठिया सुपुत्र स्व श्री चंपालाल बांठिया, भूतपूर्व विधायक पचपदरा
4 श्री महेश भी चौहान, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका बालोतरा
5 श्री प्रकाश माली, भजन गायक
6 श्री गोविंदसिंह कालूडी
7 श्रीमती प्रभा सिंघवी, पूर्व चेयरपर्सन नगर पालिका बालोतरा
8 श्री मदन राज चोपड़ा पूर्व प्रतिपक्ष नेता नगर परिषद बालोतरा
9 श्रीमती सुमित्रा जैन, सभापति नगरपरिषद बालोतरा
10 अरुण पटेल सुपुत्र श्री अमराराम चौधरी पूर्व राजस्व मंत्री
BJP Parivartan Sankalp Yatra & Public Rally Balotra Rajasthan
Date: 07.09.2023
#parivartansankalpyatra
#pachpadra #rajsthanelection2023 #rajasthanbjp #बीजेपी #bjp #politics #balotra
#ParivartanSankalpYatra
#rajasthan #vlogs #balotraevents
0 Comments