बालोतरा : बारिश के बाद सड़के बनी तालाब | Roads become ponds after rain in Balotra
Rain becomes a disaster in Balotra District Rajasthan
Date : 19.09.2023
बारिश का पानी एक ईश्वरीय वरदान है वहीं बिन मौसम बरसात हो जाए तो यह किसी कुदरती कहर से कम नहीं होती और लोगो के लिए आफत व मुसीबत का सबब बन जाता है । तीन दिनों से चल रही बरसात से शहर के नेहरू कॉलोनी, भगत सिंह सभा स्थल व अन्य निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई और सड़क पर बने गड्ढों से राहगीरों वाहन चालकों, विद्यार्थियों और आम जन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।निचले इलाकों में घरों के आगे कीचड़ युक्त गन्दा पानी पसरा हुआ है जिससे लोगों का घर से निकलना या घर में प्रवेश करना दूभर हो रहा है । सड़क पर बने गड्ढे कोढ़ में खाज की कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। लगातार 3 दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा हैं और यह बिन मौसम की बारिश आफत और मुसीबत का सबब बनी हुई हैं ।
#monsoon
#rain #water #rainyday #rainwater #balotra #rajasthan #balotraevents
0 Comments