बालोतरा : अग्रसेन जयंती महोत्सव पर निकाली शोभायात्रा, देवी-देवताओं की झांकियां रही आकर्षण का केंद्र
बालोतरा में रविवार को श्री अग्रसेन जी महाराज की 5149 जयंती के उपलक्ष में अग्रवाल समाज तथा अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति प्रवक्ता राहुल अग्रवाल ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमें आज भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। अग्रसेन जयंती शोभायात्रा में समाज बंधुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वहीं अग्रसेन जयंती से पूर्व 19 दिन तक भव्य खेलकूद प्रतियोगिताएं सहित कई रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। शोभायात्रा का आगाज समाज अध्यक्ष , समिति अध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
शोभायात्रा के आगे दो ऊंट तथा दो घोड़ो पर सैनिक सज धज कर चल रहे थे। वही श्री राधा कृष्णा की झांकी, अशोक वाटिका में हनुमान जी की झांकी, रणचंडी काली मां एंव महादेव जी झांकी, खाटूश्याम जी की झांकी, क्षीर सागर मे भगवान विष्णु एंव माता लक्ष्मी की झांकी, तिरूपति बालाजी की झांकी सहित कई देवी देवताओं की झांकियां शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में समाज के युवक युवतियों द्वारा भव्य अखाड़ा प्रदर्शन भी किया गया।
समाज के भजन गायकों द्वारा पुरी शोभायात्रा में मुधर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। शोभायात्रा के अंत में भगवान अग्रसेन जी की प्रतिमा भी साथ में रही। भव्य शोभयात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई वृंदावन बगीचे, भैरू बाजार, सदर बाजार, गोर का चौक, शास्त्री सर्कल, नयापुरा, द्वितीय रेलवे क्रॉसिंग, हनुमंत धर्मशाला, रेड चिल्ली,होते हुए वापस वृंदावन बगीची के आगे पहुंची जहां पर शोभायात्रा का समापन किया गया।
शोभायात्रा में इनकी रही मौजूदगी
इस दौरान अध्यक्ष हितेश जिंदल, उपाध्यक्ष मुकेश बिंदल, सचिव शत्रुघ्न अग्रवाल,कोषाध्यक्ष मुकेश बजारी, शोभायात्रा संयोजक विकास अग्रवाल, सौरभ सिंघल, अखाडा प्रमुख आयोध्या प्रसाद, ललित डीडवानिया, सुनिल गुप्ता, अग्रवाल पंचायत अध्यक्ष रामाकिशन गर्ग, अग्रसेन सेवा समिति अध्यक्ष सोहनलाल बिंदल आदि समाज बंधु उपस्थित थे।
0 Comments