बीजेपी प्रत्याशी अरुण अमराराम चोधरी के अमर बकरा वाले बयान पर विधायक मदन प्रजापत ने कसा तंज

 



बीजेपी प्रत्याशी अरुण अमराराम चोधरी के अमर बकरा वाले बयान पर विधायक मदन प्रजापत ने कसा तंज

पचपदरा विधानसभा क्षेत्र:
दिनांक : 23.11.2023 बालोतरा राजस्थान
पचपदरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विधायक श्री मदन प्रजापत का बालोतरा शहर में जनसंपर्क अभियान के दौरान स्थानीय नेहरू कॉलोनी में वार्ड वासियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गुड़ व खोपरों से तौला  गया और साफा  पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री मदन प्रजापत ने मारवाड़ी लहजे में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व राजस्व मंत्री श्री अमराराम चौधरी और उनके सुपुत्र भाजपा प्रत्याशी श्री अरुण अमराराम चौधरी के ग्राम जसोल के अमरपुरा को अमर बकरा बोलने और खाली भगोल में चाय बनाते हुए वायरल वीडियो के आधार पर सियासी तंज कसा। उन्होंने खास मारवाड़ी अंदाज में पुत्र मोह में "मू नी तो म्हारो बेटो" कहकर पुत्र मोह और वंशवाद को बढ़ाने का आरोप लगाए।
कांग्रेस प्रत्याशी विधायक श्री मदन प्रजापत ने अपने संबोधन में खुद के 10 साल के कार्यकाल की तुलना पूर्व राजस्व मंत्री श्री अमराराम जी चौधरी के 25 साल के कार्यकाल से करने को कहा और चुनौती देते हुए बोला कि अगर मेरे द्वारा किए गए काम उनसे काम से कम निकल जाए तो वह राजनीति छोड़ देंगे।   साथ ही उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का बखान करते हुए बालोतरा को जिला बनाने और विशेष  नेहरू कॉलोनी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक तक कर्मॉन्नत करवाने का जिक्र किया । विधायक प्रजापत ने अपने संबोधन में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राशन किट वितरण योजना और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व 7 गारंटियों का जिक्र करते हुए मत एवं समर्थन की मांग की ।
इस मौके पर मोहल्ले के छत्तीस कौम के बुजुर्ग मुखिया महिला पुरुष एवं युवा और कांग्रेस अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी ,  जनप्रतिनिधिगण और कांग्रेस समर्थक और आमजन मौजूद रहे ।
#rajasthanelection2023 #pachpadra
#madanprajapat  #rajasthan #congress  #congressnews #congressparty   #balotra #elections #balotraevents



Post a Comment

0 Comments